Hath Mein Pahani Chudi Tutne Par Kya Kare: हिन्दू धर्म में सोलह श्रृंगार का वर्णन मिलता है। यह सोलह श्रृंगार स्त्रीयों के लिए बहुत महत्व पूर्ण माना जाता है। ऐसा कहते हैं कि हर सुहागिन स्त्री को सोलह श्रृंगार अवश्य करना चाहिए क्योंकि इससे विवाहित महिला के सुहाग की रक्षा होती है। यूं तो सोलह श्रृंगार में बहुत सी चीजें होती हैं, लेकिन अज हम बात कने वाले हैं चूड़ियों की।
असल में सोलह श्रृंगार का ही एक भाग है विवाहित महिलाओं द्वारा चूड़ियां पहनना। चूड़ियां पहनने से महिलओं को बल की प्राप्ति होती है। हालांकि ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि अगर हाथ में पहनी हुई चूड़ी चटक या टूट जाए तो फौरन उससे जुड़ा उपाय कर लेना चाहिए, नहीं तो अशुभ हो सकता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं टूटी हुई चूड़ी का क्या करें।
सुहागिन स्त्री ने अगर हाथ में चूड़ियां पहनी हुई हैं और गलती से या किसी कारणवश कोई चूड़ी टूट या चटक जाए तो इस बात का ध्यान रखें कि उसे फेंके नहीं। यह अशुभ हो सकता है। चूड़ी को सुहागिन के लिए बहुत पवित्र मानते हैं।
यह भी पढ़ें: Kitchen Astro Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर की रसोई में जरूर करने चाहिए ये 4 काम
ऐसे में चूड़ी अगर टूट या चटक भी जाए तो उसे फेंकना नहीं चाहिए। इसके बदले आपको एक लाल कपड़े में चूड़ी के टुकड़ों को रखकर उसे किसी भी पेड़ के नीचे जमीन में गाढ़ आना चाहिए। इससे सुहाग की वस्तु का अपमान नहीं होता।
इसके अलावा, टूटी हुई चूड़ी का कोई दुष्प्रभाव भी आप पर या आपके पति पर नजर आ पाता है। इसके अलावा, ज्योतिष में बताया गया है कि टूटी हुई चूड़ी से तांत्रिक प्रयोग भी किया जा सकता है। ऐसे में उस चीज से बचने के लिए भी चूड़ी को गाढ़ आना चाहिए।
यह भी पढ़ें: तिजोरी में गुड़हल का फूल रखने से क्या लाभ मिलते हैं?
अगर किसी अविवाहित लड़की या महिला के हाथ में चूड़ी है और वह टूट गई है तो उसे फेंकने में कोई परेशानी नहीं है क्योंकि वह सुहाग की निशानी के तौर पर नहीं जानी जाती है। एस एमें उसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप भी हाथों में चूड़ियां पहनती हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर क्या करना चाहिए जब हाथों में पहनी हुई चूड़ी टूट या चटक जाए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: hezindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।