जब भी बेटी की शादी होती है उसके माता और पिता उपहार में ढेर सारा आशीर्वाद और चीजें देते हैं। यूं कहा जाए कि उनका प्यार उनके उपहार में भी दिखाई देता है। बेटी की पसंद की हर एक चीज उसे दी जाती है जो ससुराल में उसके काम का सकती है।
शादियों में होने वाली हर एक रस्म ख़ुशी और प्रेम का प्रतीक होती है। शादियों में होने वाले रीति-रिवाजों में लोग ज्योतिष का पालन करते हैं। वहीं कई लोग बेटी को भी उपहार दिए समय उसकी खुशहाली की कामना करते हुए ज्योतिष नियमों को मानते हुए ही उपहार देते हैं।
कई बार हम बेटी की शादी में ऐसा तोहफा देते हैं जो उसकी शादी शुदा जिंदगी के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं। दरअसल अगर आप कोई भी उपहार देते समय भी ज्योतिष का ध्यान रखती हैं तो बहुत अच्छे फल मिलते हैं।
वहीं ज्योतिष की मानें तो आपको भूलकर भी कुछ चीजें बेटी की शादी के समय उपहार में नहीं देनी चाहिए। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से इसके बारे में विस्तार से जानें।
बेटी को शादी में उपहार देने के लिए ज्योतिष क्यों है जरूरी
जब आपकी बेटी के लिए शादी का उपहार चुनने की बात आती है, तो ज्योतिष रखने से उसके भावी जीवन में खुशहाली आ सकती है। दरअसल ज्योतिष किसी भी चीज से होने वाले फायदों की बात करता है और भविष्य को उज्जवल बनाने के तरीके के बारे में जानकारी देता है।
इससे आपके वर्तमान से लेकर भविष्य की बातों का भी पता लगाया जा सकता है। बेटी की शादी में उपहार देना माता-पिता की ख़ुशी होती है, लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो उपहार में न देने की सलाह दी जाती है जिससे बेटी के आगे के जीवन में कोई समस्या न आए।
इसे जरूर पढ़ें: बेहद खास है भारतीय शादियों के रीति-रिवाज, जानें इन राज्यों में होने वाली रस्में
बेटी की शादी में उपहार में न दें कांच का सामान
कांच का सामान दिखने में खूबसूरत लगता है और किसी को भी उपहार में देना अच्छा लगता है। इसका इस्तेमाल भी बर्तनों या सजावटी सामान के रूप में बहुत ज्यादा होता है, लेकिन यदि आप बेटी की शादी में कुछ उपहार देना चाहते हैं तो आपको कभी भी कांच के बर्तन या अन्य कोई सामान नहीं देना चाहिए।
बेटी को ऐसी कोई भी चीज बेटी को उपहार में देने से उसके रिश्तों में दरार पड़ सकती है। दरअसल अगर ज्योतिष की न भी मानें तो जब बेटी शादी के बाद मायके से ससुराल जाती है तब अपने साथ ढेर सारा सामन लेकर जाती है। ऐसे में कांच के सामान का टूटने का डर भी बना रहता है, इसलिए कांच का सामान न देना ही बेहतर माना जाता है।
बेटी को शादी में उपहार में न दें काले कपड़े
कभी भी आपको बेटी की शादी में उपहार के रूप में काले कपड़े नहीं देने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि काला रंग नकारात्मकता का संकेत देता है और काले कपड़ों को उपहार में देने से बेटी के वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं।
धारदार चीजें या माचिस बेटी की शादी में न दें
बेटी को शादी में कभी भी माचिस, चाकू या कैंची उपहार में नहीं देनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इसके नकारात्मक प्रभाव से बेटी के जीवन में कलह कलेश की स्थिति आ सकती है और बिना वजह लड़ाई की स्थिति भी बन सकती है। बेटी को उपहार देते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है कि ऐसी कोई भी चीज बेटी को न दें।
इसे जरूर पढ़ें: शादी में क्यों किया जाता है दूल्हे और दुल्हन का गठबंधन? जानें इसका महत्व
बेटी को उपहार में न दें गैस चूल्हा या कोई ज्वलनशील चीज
ऐसा माना जाता है कि आप भले ही बेटी की शादी में उपहार में कई चीजें क्यों न दे रहे हों, लेकिन आपको कभी भी गैस चूल्हा या कोई अन्य ज्वलनशील चीज बेटी को उपहार में नहीं देनी चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि अगर कोई गैस चूल्हा बेटी को उपहार में देता है तो ये इस बात का प्रतीक हो सकता है कि ससुराल में उनकी रसोई अलग हो जाए। दरअसल आप भले ही इस मानसिकता के साथ बेटी को उपहार न भी दें, लेकिन ये बेटी के लिए शुभ नहीं होता है। इसलिए आपको गैस चूल्हे या इसके जैसी कोई अन्य चीज बेटी को नहीं देनी चाहिए।
बेटी को उपहार में न दें अचार
ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि कभी भी बेटी को मायके से अचार अपने ससुराल नहीं ले जाना चाहिए। वहीं अगर आप बेटी को उपहार में कोई सामग्री दे रहे हैं तो भूलकर भी अचार न दें। दरअसल अचार खट्टा होता है और ऐसा माना जाता है कि अचार उपहार में देने से बेटी के ससुराल के रिश्तों में भी खटास आ सकती है।
इसके अलावा अचार में तेल का इस्तेमाल किया जाता है और जब बेटी मायके से विदा होकर ससुराल जाती है तो रास्ते में अचार से तेल निकलकर अन्य चीजों को खराब कर सकता है। इसी वजह से अचार उपहार में न देने की सलाह दी जाती है।
बेटी को शादी के समय उपहार देते समय आपको यहां बताई बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे उसके आने वाले जीवन में सामंजस्य बना रहे और कोई समस्या न आए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों