Speed Dating क्या है...रिलेशनशिप की दुनिया में कर रहा है खूब ट्रेंड

Speed Dating trend in youth: रिलेशनशिप की दुनिया में रोज एक नया ट्रेंड शामिल होता है। ऐसे ही अब एक और नया ट्रेंड शुरू हो चुका है, जिसे स्पीड डेटिंग कहा जाता है। आखिर ये स्पीड डेटिंग है क्या? चलिए जानते हैं...    
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-25, 16:46 IST
Speed Dating trend in youth

What Is Speed Dating Trend: हर कोई अपने लिए एक परफेक्ट पार्टनर की चाहत रखता है, जिसके साथ वो खुशी से अपनी जिंदगी बिता सके। आजकल रिश्तों में काफी बदलाव आ चुके हैं। रिश्तों के मायने बदलते जा रहे हैं। आजकल के यंग लोग पहले डेट करते हैं इसके बाद ही किसी के साथ रिश्ते में आगे बढ़ने का फैसला करते हैं। डेट करने के बाद जब उन्हें लगता है कि सामने वाला उनके लिए परफेक्ट है, तभी वे अपने रिश्ते को कोई नाम देते हैं।

रिलेशनशिप की दुनिया में रोज एक नया ट्रेंड सामने आ रहा है। रिलेशनशिप टर्म्स भी रोज बदलती रहती हैं। आजकल युवाओं में कैजुअल डेटिंग, ऑनलाइन डेटिंग, सिचुएशनशिप जैसे ट्रेंड काफी पॉपुलर हैं। इस कड़ी में एक और ट्रेंड शामिल हो चुका है, जिसे स्पीड डेटिंग कहा जा रहा है। अगर आप भी स्पीड डेटिंग के बारे में नहीं जानते, तो आइए जानें, आखिर क्या है स्पीड डेटिंग?

स्पीड डेटिंग क्या है?

What is speed dating

स्पीड डेटिंग ऐसे को एक नया ट्रेंड बनकर सामने आ रहा है, लेकिन ये डेटिंग कल्चर काफी पुराना है। 1990 में यहूदी समुदाय ने ही स्पीड डेटिंग की शुरुआत की थी। स्पीड डेटिंग के तहत बहुत सारे लड़के-लड़की एक समारोह में शामिल होते थे। सभी लोग एक-दूसरे से कुछ मिनट बात करने के बाद ही यह फैसला कर लेते थे कि उन्हें किसे अपना जीवनसाथी बनाना है। इस ट्रेंड में बहुत ही जल्दी किसी के साथ रिलेशनशिप में आकर लोग शादी कर लेते थे। इस ट्रेंड की शुरुआत पुराने समय में तो शादी के लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढने के मकसद से हुई थी। हालांकि, अब यह युवाओं में झटपट डेटिंग का एक नया तरीका बन गया है।

स्पीड डेटिंग की खासियत क्या है?

What is special about speed dating

बिजी लाइफ में स्पीड डेटिंग के कई फायदे भी हैं। इस ट्रेंड के तहत एक इंसान कम ही समय में कई लोगों से बात करके अपने लिए एक परफेक्ट पार्टनर की तलाश कर सकता है। 3-8 मिनट किसी से बात करने के बाद युवाओं को यह अंदाजा लगाने में मदद मिलती है कि उन्हें सामने वाले इंसान के साथ आगे बढ़ना है या नहीं। हालांकि, बहुत सारे ऑप्शन होने के बाद कुछ लोग कंफ्यूज भी हो जाते हैं और अपने परफेक्ट मैच को नहीं ढूंढ पाते।

स्पीड डेटिंग कैसे और कहां होती है?

How and where does speed dating take place

डेटिंग साइट और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के जरिए स्पीड डेटिंग होती है। इन्हीं के जरिए स्पीड डेटिंग का कल्चर आगे बढ़ रहा है। स्पीड डेटिंग के इवेंट भी होते हैं। वीकएंड में ऐसे इवेंट करवाए जाते हैं, जिनमें एंट्री के लिए मोटी फीस ली जाती है। इन जगहों पर खाना,एंटरटेनमेंट और फन का भी अरेंजमेंट किया जाता है, जहां लड़का-लड़की अपने लिए पार्टनर की तलाश करते हैं। इन इवेंट्स का रूल होता है कि कोई भी लड़का-लड़की अपना फोन नंबर शेयर नहीं कर सकता।

यह भी देखें- Solo Polyamory क्या होता है? तेजी से बढ़ने लगा है ये ट्रेंड, मतलब जानकर चकरा जाएगा माथा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP