Dhul Hijjah Start Date 2025: धुल हिज्जा इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से साल का आखिरी महीना होता है। इस दौरान कई तरह के बदलाव आते हैं और दिल में एक खास तरह की रूहानी हलचल शुरू हो जाती है। यह कोई आम महीना नहीं, बल्कि वह वक्त है जब अल्लाह अपने बंदों को नेकियों की दौलत लुटाने के लिए अपने दरवाजे और आसमान के रास्ते खोल देता है। यह वही समय होता है जब लाखों मुसलमान हज की मुबारक सफर पर निकलते हैंऔर अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं।
इस दौरान हर मुस्लिम को अल्लाह की खूब इबादत करनी चाहिए, क्योंकि इस महीने के पहले 10 दिन बहुत की खास माने जाते हैं। यही वो दिन हैं जिसे रमजान की रातों से ज्यादा कीमती बताया गया है। यही मौका है जब आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं और अल्लाह से दुआ कर सकते हैं। अगर आप भी अल्लाह को राजी करना चाहते हैं, तो हज पूरा होने से पहले कुछ काम जरूर कर लें...नहीं तो वक्त आपके हाथों से निकल जाएगा।
इस बार धुल हिज्जा का महीना 28 मई से शुरू हो रहा है। ऐसे में 6 या 7 तारीख की ईद होने की उम्मीद है। बता दें यह इस्लामी कैलेंडर का आखिरी महीना है और इसमें हज और ईद उल-अजहा जैसे इस्लामी काम किए जाते हैं। वहीं, अगर 27 को चांद नजर नहीं आता, तो 28 मई को जरूर नजर आएगा और फिर बकरा ईद 7 जून को मनाई जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- ईद उल अजहा के खास मौके पर इन मैसेज के जरिए अपनों को दीजिए मुबारकबाद
यह विडियो भी देखें
इस महीने में पूरी दुनिया का मुसलमान मक्का-मदीना पहुंचता है। इस दौरान हज किया जाता है। इस साल हज 4 जून 2025 से शुरू होगा। बता दें हज इस्लाम का एक अहम हिस्सा है और यह हर उस मुसलमान पर फर्ज है जो आर्थिक तौर मजबूत है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सबसे महंगी यात्रा में से एक है।
इसे जरूर पढ़ें- इन भारतीय शहरों में धूमधाम से मनाई जाती है बकरीद
इस तरह आप धुल हिज्जा के दिन बिता सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।