May 2023 Ke Vrat aur Tyohar:मई के महीने में कई बड़े और महत्वपूर्ण व्रत आते हैं। हिन्दू धर्म में इन व्रतों और पर्वों का अत्यंत महत्व बताया गया है। ऐसे मेंज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं मई 2023 में पड़ने वाले सभी व्रत और त्यौहारों के बारे में।
यह भी पढ़ें:Vivah Muhurat 2023: मई और जून में 26 दिन गूंजेंगी शहनाई, नोट करें विवाह के शुभ मुहूर्त की सूची
इस साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में 5 मई, दिन शुक्रवार को रात 8 बजकर 45 मिनट से रात 1 बजे तक दिखेगा। चंद्र ग्रहण कुल 4 घंटे 15 मिनट तक रहेगा। वहीं सूतक काल 5 मई, दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 45 मिनट से शुरू हो जाएगा।
यह विडियो भी देखें
ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अपरा एकादशी का शुभारंभ 14 मई, दिन रविवार को रात 2 बजकर 46 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 15 मई, दिन सोमवार को रात 1 बजकर 3 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, अपरा एकादशी का व्रत 15 मई को रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:Gold In Ears Benefits: कान में सोना पहनने से मिलते हैं ये अद्भुत लाभ
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी का शुभारंभ 30 मई, दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर होगा। वहिन्न, इसका समापन 31 मई, दिन बुधवार दोपहर 1 बजकर 45 पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई को रखा जाएगा।
तो ये थी मई 2023 में आने वाले सभी व्रतों और त्यौहारों की सूची। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।