जिस तरह घर की हर एक जगह का अपना अलग वास्तु होता है, उसी तरह बच्चों के लिए भी वास्तु से जुड़े कुछ नियम बनाए गए हैं। बच्चों की प्रगति के लिए, प्यार, सकारात्मक वाइब्स और अच्छे सपनों से भरा एक स्थान होना चाहिए जो उनके बेडरूम को स्पेशल बनाए।
इसी वजह से खासतौर पर जब उनके बेडरूम की बात आती है तब ये बहुत ही स्पेशल होना चाहिए जिससे उनकी एनर्जी बनी रहे। इसलिए बच्चों के बेडरूम के लिए कुछ विशेष नियमों का होना जरूरी होता है और वास्तु विशेषज्ञ इसे कुछ विशेष बनाने की सलाह देते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि बच्चों के बेडरूम के लिए कौन से वास्तु टिप्स सबसे अच्छे हैं।
जब बच्चों के बेडरूम की बात आती है तब एक बच्चे का कमरा मस्ती, मनोरंजन और खुशी का केंद्र होना चाहिए। इस प्रकार, इसके लिए एक खुश और समृद्ध वातावरण की आवश्यकता होती है। चाहे उनके बिस्तर की स्थिति हो या उनकी स्टडी टेबल, सब कुछ उनके विकास को सुनिश्चित करने के लिए मायने रखता है।