herzindagi
usha chilukuri  vice president candidate jd vance indian american origin wife

Who is Usha Chilukuri: अमेरिका के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जेम्स डेविड की पत्नी ऊषा की आखिर क्यों हो रही है पूरी दुनिया में चर्चा? जानें

जब जेडी वैंस के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया, तो उनके समर्थक खुशी से उनके नाम के नारे लगाने लगे। उस समय उषा वैंस जेम्स डेविड वेंस के साथ ही खड़ी थी और तालियां बजा रही थीं।  
Editorial
Updated:- 2024-07-16, 10:41 IST

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक कदम ने हर किसी को हैरान कर दिया है। माना जा रहा है कि उन्होंने अपने कट्टर आलोचक उपराष्ट्रपति पद का दावेदार बनाया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि डेविड वेंस ने अपने कार्यों से ट्रंप का दिल जीत लिया है। अब वह उनके करीबी बन गए हैं। 

जेम्स डेविड वेंस के नाम की घोषणा के बाद हर जगह भारतीय मूल की अमेरिकी उषा चिलुकुरी का चर्चा होने लगी है। हर कोई उनके बारे में जानना चाह रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उषा चिलुकुरी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 

पेशे से वकील हैं उषा चिलुकुरी

usha chilukuri who is

दरअसल, उषा चिलुकुरी अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेम्स डेविड वेंस की पत्नी हैं। उनका नाम उषा चिलुकुरी है, लेकिन जेम्स डेविड वेंस से शादी होने के बाद उन्हें उषा वैंस के नाम से जाना जाता है। डेविड वेंस की पत्नी भारतीय-अमेरिकी हैं। उन्होंने लंबे समय तक जेम्स डेविड वेंस को डेट करने के बाद उनसे विवाह किया था। 

इसे भी पढ़ें- इन 10 सफल महिलाओं के बारे में हर भारतीय को जानना चाहिए

भारत में कहां की रहने वाली हैं उषा चिलुकुरी

vice president candidate jd vance indian american origin wife

जानकारी अनुसार उषा चिलुकुरी का कनेक्शन आंध्र प्रदेश से जुड़ा हुआ है। उनके माता पिता भारतीय अप्रवासी हैं। वह कुछ सैन फ्रांसिस्को में बस गए थे। उषा चिलुकुरी का जन्म 1986 में हुआ था। वह अभी सैन फ्रांसिस्को में एक प्रतिष्ठित फर्म में कॉर्पोरेट वकील के रूप में काम करती है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, येल यूनिवर्सिटी से  डिग्री पूरी की है। इसके अलावा उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने  एक वकील के रूप में काम करने से पहले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स और ब्रेट कवानुघ के लिए क्लर्क के पद पर भी काम किा था। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- पंच से तोड़ी परंपरा, शक्ति से तोड़ीं बेड़ियां...और मेहरून्निसा बन गईं देश की पहली महिला बाउंसर

 

कैसे हुई जेम्स डेविड वेंस से मुलाकात

who is usa vice president candidate jd vance indian american origin wife

येल यूनिवर्सिटी से डेविड वेंस और उषा एक दूसरे को जानते हैं। यूनिवर्सिटी  में उन्होंने अपने क्लासमेट वेंस को उस ग्रुप डिस्कशन आयोजित करने में सहायता की थी। यहां से ही दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने इसे रिश्ते तक ले गए। कई सालों तक डेट करने के बाद आखिर साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शादी  हिंदू पंडित ने संपन्न करवाया था। आज उनके 3 बच्चे हैं, जिनका नाम  इवान, विवेक और मीराबेल है। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- jd vance x.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।