बारिश का मौसम शुरू होते ही जहां हर तरफ हरियाली और ठंडक फैल जाती है, वहीं कुछ परेशानियां भी साथ आती हैं। इन्हीं में से एक है काले चींटों का आतंक। ये चींटे देखने में तो सामान्य चींटियों जैसे लगते हैं, लेकिन ये उनसे ज्यादा बड़े और खतरनाक होते हैं।
बारिश में नमी बढ़ने के साथ ही ये काले चींटे गीली और ठंडी जगहों पर, खासकर पेड़-पौधों के आस-पास, बड़ी संख्या में दिखाई देने लगते हैं। अगर गलती से एक भी चींटा आपके घर में घुस जाए, तो फिर देखते ही देखते इनकी लाइन लग जाती है। ये आपके घर को अपना ठिकाना बना लेते हैं और आपके खाने-पीने के सामान को भी खराब करते हैं।
इनसे सबसे बड़ी दिक्कत तब होती है जब ये आपके हाथ या पैर पर चिपक जाते हैं। इन्हें निकालना बहुत मुश्किल होता है और कई बार तो इनके डंक अंदर ही रह जाते हैं, जिससे फोड़े-फुंसी या घाव तक हो सकते हैं।
तो क्यों न इन कीड़ों को घर में घुसने ही न दें? इसके लिए हम कुछ आसान उपाय पहले से ही कर सकते हैं। आप अपने घर पर ही एक खास तरह का स्प्रे बना सकती हैं, जिससे इनकी एंट्री बैन हो जाएगी।
यह स्प्रे बनाने में बहुत कम सामग्री लगेगी और यह बेहद असरदार है। आप इसे जहां भी छिड़केंगी, वहां से चींटियां और ये काले चींटे गायब हो जाएंगे। तो आइए, बिना देर किए सीखते हैं इस आसान स्प्रे को बनाने का तरीका और अपने घर को इन परेशानियों से बचाएं।
किचन में रखे कुछ मसाले न केवल खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि घर में काले चींटे जैसे खतरनाक बरसाती कीड़ों को आने से भी रोकते हैं। अगर आपके घर में भी इस तरह के कीड़े आ रहे हैं, तो आप भी एक खास तरह का स्प्रे घर पर बना सकती हैं और इन चींटो से मुक्ति पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Ants Control Treatment: घर में निकल पड़ी है चींटियों की रेल, छुटकारा दिला सकता है यह 1 नुस्खा
लौंग, दालचीनी और नीम के तेल से तैयार इस स्प्रे की गंध इतनी ज्यादा तेज होती है कि किसी भी प्रकार के कीड़े-मकोड़े यहां से भाग जाते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप इस स्प्रे को पेड़ पौधों में डाल देती हैं, तो यह उनके लिए भी अच्छा है क्योंकि बरसात के मौसम में पेड़ पौधों में भी बहुत ज्यादा कीड़े लगते हैं और इससे पौधों को बचाने के लिए आप यह स्प्रे उनमें डाल सकती हैं।
आपके घर में अगर बहुत ज्यादा मच्छर आते हैं, तो इस स्प्रे को पर्दे और बेडशीट पर छिड़क दें। इस तेल से आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होगा और मच्छर भी घर के अंदर नहीं घुस पाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- पौधों में लग जाती हैं चींटियां? माली ने बताया सस्ते में भगाने का तरीका
बरसात में मक्खियां भी बहुत परेशान करती हैं। इस स्प्रे को घर की दीवारों और दरवाजों पर भी यदि आप छिड़क कर रखती हैं, तो यह मक्खियों को घर में नहीं घुसने देता और कई बार तो इसकी गंध से मक्खियां मर भी जाती हैं।
आपको यह स्प्रे हमेशा ठंडी जगह पर ही रखना चाहिए। इससे स्प्रे की गंध पर गर्माहट का कोई असर नहीं पड़ता और स्प्रे कम से कम 10 से 15 दिन तक प्रभावशाली रहता है। इसे आप प्लास्टिक या फिर कांच की बॉटल में प्रिजर्व करके रख सकती हैं।
नोट- काले चींटे आपको न काटें इसके लिए आप इस स्प्रे को अपने पैरों में लगा सकती हैं। मगर इस बात का ध्यान रखें कि स्प्रे आपकी आंखों में न जाए। इससे आपको जलन आदि हो सकती है।
तो जब भी आप जींस के साथ शॉर्ट कुर्तियां पहनने की सोचें तो एक बार ऊपर दिखाए गए डिजाइंस पर गौरफरमा लें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लाइफ हैक्स पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit: shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।