herzindagi
summer vacation 2025 when are school holidays starting in up delhi mp rajasthan bihar

School Summer Vacation 2025: आप भी बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां का कर रही हैं इंतजार? तो दिल्ली, यूपी-बिहार समेत जानिए किन राज्यों में कब से शुरू हो रहे हैं समर वेकेशन

बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स को भी गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इतंजार बना रहता है। समर वेकेशन हॉलीडे बच्चों को पढ़ाई से थोड़ा ब्रेक देने के लिए होता है, जिसमें वह नई एक्टिविटीज और जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वहीं, इस साल भी कुछ राज्यों ने ग्रीष्म कालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है।
Editorial
Updated:- 2025-05-09, 20:28 IST

मई आते ही बच्चों से लेकर पैरेंट्स और टीचर्स को गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार होने लगता है। मई में तेज धूप, लू और बढ़ते टेम्परेचर की वजह से हर साल केंद्र और राज्य सरकारें स्कूलों में समर वेकेशन की तारीखों की घोषणा कर देती हैं। वहीं, इस साल भी केंद्र और राज्य सरकारों ने 2025 की छुट्टियों की टेंटेटिव लिस्ट भी जारी कर दी है, जिससे बच्चों को थोड़ा पढ़ाई से ब्रेक मिलेगा और वे पैरेंट्स के साथ फैमिली टाइम स्पेंड कर पाएंगे। हर साल की तरह इस बार भी स्कूल समर वेकेशन मई से शुरू होंगे और जून तक चलेंगे। हालांकि, भारत के हर राज्य में जलवायु और मौसम की स्थिति अलग-अलग होती है, जिसके चलते राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों की डेट्स अलग-अलग होंगी। आइए एक नजर डालते हैं, दिल्ली, यूपी-बिहार समेत बाकी के राज्यों का समर वेकेशन शेड्यूल पर-

उत्तर प्रदेश

यूपी सरकार ने साल 2025 में सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। हीटवेव और बढ़ती गर्मी की वजह से स्कूलों में 20 मई से समर वेकेशन हॉलीडे शुरू होने का फैसला लिया गया है और ये छुट्टियां 15 जून या 30 जून तक चलेंगी। 

बिहार

summer vacation 2025

बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य में स्कूलों और कॉलेज के लिए गर्मियों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक, स्कूलों में समर वेकेशन हॉलीडे 2 जून से शुरू होगा और स्कूल 24 जून को फिर से खुलेंगे। 

इसे भी पढ़ें- समर वेकेशन के लिए इन जरूरी चीजों को पैक करना न भूलें

दिल्ली

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने समर वेकेशन 2025 का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में सभी स्कूलों में 11 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं और 30 जून के बाद मौसम की स्थिति को देखकर स्कूलों को खोला जाएगा। 

मध्य प्रदेश

मप्र सरकार ने अपने राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश में 1 मई से स्कूल बंद हो गए हैं और 15 जून तक बंद रहेंगे। 

यह विडियो भी देखें

राजस्थान

अभी तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गर्मियों की छुट्टियों की तारीखों का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन, संभावना है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूल 10 मई से बंद हो सकते हैं और पुन: 25 जून को खुल सकते हैं। 

महाराष्ट्र

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं और अब 15 जून को स्कूल दोबारा खुलेंगे। 

गुजरात

summer vacation actiity

गुजरात में गर्मियों की छुट्टियों का औपचारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, गुजरात में समर वेकेशन हॉलीडे लगभग 35 दिनों तक चल सकता है, जिसकी शुरुआत मई से होगी। 

इसे भी पढ़ें- बच्चों के समर वेकेशन को बनाएं स्पेशल, छुट्टियों में सिखाएं ये चीजें

पश्चिम बंगाल

भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के चलते पश्चिम बंगाल में ग्रीष्म कालीन अवकाश 9 मई से शुरू हो रहे हैं। 

झारखंड

झारखंड के शिक्षा बोर्ड ने सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन हॉलीडे 2025 का ऐलान कर दिया है। राज्य में 22 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने जा रही हैं और 4 जून तक चलेंगी। 

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने इस साल गर्मियों की छुट्टियों को लेकर ऐलान कर दिया है। राज्य के सभी सरकारी स्कूल 1 जून से बंद होने जा रहे हैं और दुबारा 30 जून को खुलेंगे।

राज्यों के अनुसार समर वेकेशन हॉलीडे लिस्ट


राज्य  समर वेकेशन हॉलीडे 2025
मध्य प्रदेश   1 मई से 15 जून
झारखंड  22 मई से 4 जून 
तमिलनाडु   22 अप्रैल से 1 जून
उत्तर प्रदेश 20 मई से 30 जून
दिल्ली    11 मई से 30 जून 

 

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।