Sorry Quotes For Partner: अगर पार्टनर से दिल से माफी मांगनी है, तो इन खूबसूरत कोट्स और मैसेज को भेजें

Sorry Messages For Partner In Hindi: अगर आप भी अपने पार्टनर को दिल से सॉरी बोलना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।
image

Sorry Shayari For Partner In Hindi: कहा जाता है कि जहां प्यार होता है वहीं तकरार होती है। इसलिए सच्चे प्यार में कई कपल्स के बीच थोड़ी-बहुत नोक-झोंक होती रहती है।

कपल्स के बीच जब नोक-झोंक होती है, तो कई कपल्स एक दूसरे से रूठ जाते हैं। जब कपल्स एक-दूसरे से रूठते हैं, तो रोमांटिक और खूबसूरत मैसेज या शायरी भेजकर सॉरी भी बोलते हैं, ताकि दोनों के बीच प्यार कम न हो।

अगर आप भी पार्टनर किसी बात हो लेकर रूठा हुआ है, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा सॉरी शायरी, कोट्स और मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेजकर प्यार को फिर से जगासकते हैं।

सॉरी कोट्स फॉर पार्टनर इन हिंदी (Sorry Quotes For Partner In Hindi)

1.सुनो मेरी जान मेरी धड़कन हो तुम
अब मान भी जाओ मुझे माफ कर दो तुम !
I'm Sorry Dear !

Sorry Status For Partner

2. जाने क्यों सुकून मिलता है
मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर
अब मुझे माफ कर दो
अल्हड़ और नादान समझकर !

3. मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गम मेरा
माफ कर दे जाना, दिल न तोड़ेंगे दोबारा तेरा !
I'm Sorry Dear !

Sorry Wishes For Partner

4. तुम्हारा साथ बहुत पसंद है
मैं तुम्हारी याद से जिंदा हूं
रुसवा किया भरी महफिल में तुमको
लौट आओ मैं बहुत शर्मिंदा हूं।

इसे भी पढ़ें:Life Quotes in Hindi: लाइफ में सक्सेसफुल होने में मदद करेंगे ये कोट्स, पॉजिटिविटी से भर देंगी रोम-रोम

5. वैसे तो सारा सुकून है इस दिल में
फिर भी तेरे प्यार का जुनून है दिल में
गलती के लिए माफ कर दो डियर !

सॉरी कोट्स फॉर पार्टनर इन हिंदी (Sorry Messages For Partner In Hindi)

Sorry Messages For Partner

6. सच्चा प्यार वही होता है जो अपनी गलती ना होने पर भी,
अपना रिश्ता बचाने के लिए sorry बोल देता है !

7. गलतफहमियों से भी खत्म हो जाते हैं रिश्ते
हमेशा कसूर गलतियों का नहीं होता !
I'm Sorry Dear !

Sorry Shayari For Partner

8. खोना नहीं चाहता तुम्हें महसूस ये होने लगा है
एक और मौका दे दो सनम
दिल ये अब तुम्हारी याद में खोने लगा है !

9. सॉरी कहने का मतलब है
कि आपके लिए दिल में प्यार है
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम
सुना है आप बहुत समझदार हैं !
I'm Sorry Dear !

सॉरी कोट्स फॉर पार्टनर इन हिंदी (Sorry Shayari For Partner In Hindi)

Sorry Quotes For Partner

10. मेरी एक बात हमेशा याद रखना मेरी
दुनिया भूल सकता हूं पर तुम्हें नहीं !
I'm Sorry Dear !

11. इंसान सॉरी उस व्यक्ति से मांगता है
जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करता है
अब तुम भी समझ जाओ और माफ कर दो !

इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

12. माना हो गई गलती
पर अब माफ भी कर दो यार
देख भी लो पलटकर मुझे
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार !
I'm Sorry Dear !

13. काश मेरी Ego बीच में ना आती
मैं उसको कभी दूर न कर पाती
काश मैं उसे पास बुला के कभी
कान पकड़ के Sorry कह पाती !

14. जब तुम मेरी वजह से नाराज होती हो
तब कुछ देर बाद तुमसे ज्यादा
मुझे दर्द होता है !
I'm Sorry Dear !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP