हिंदू धर्म में कई जानवरों को देवी-देवता का स्वरूप माना गया है। कइयों को बहुत शुभ भी माना गया है। बंदर को भी शास्त्रों में बहुत ही महत्वपूर्ण और हनुमान जी का स्वरूप भी बताया गया है। इसलिए हिंदू धर्म में बंदरों की पूजा की जाती है और उन्हें भोजन भी कराया जाता है।
आमतौर पर देखा गया है कि लोग बंदरों को फल, रोटी और अन्य खाने-पीने का सामान देते हैं। मगर इस बात से लोग अनभिज्ञ होते हैं, बंदर को क्या खिलाने से क्या फल प्राप्त होता है। इस विषय में हमने भोपान के पंडित एंव ज्योतिषार्चा विनोद सोनी जी से बात की है। वह कहते हैं, 'वैसे तो बंदर भगवान हनुमान जी का प्रतिनिधित्व करता है, मगर साथ ही बंदर बुध ग्रह का प्रतिधित्व भी करते हैं। अगर आप बजरंगबली के भक्त हैं या फिर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो आपको बंदरों को भोजन जरूर कराना चाहिए।'
इतना ही नहीं, पंडित जी ने बंदरों को भोजन कराने के हमें फायदे भी बताए हैं।
बंदर का शास्त्रों में महत्व
बंदर का दिखना एक शुभ संकेत है। खासतौर पर अगर आपको सुबह-सुबह बंदर दिख जाता है, तो इससे आपका पूरा दिन सफल होता है। आपको सुबह शाम बंदर को भोजन कराना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि बंदरों को भोजन कराना यानि श्री हनुमान जी का भोग लगाना। बंदरों को भोजन कराते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि यह मांसाहारी नहीं होते हैं और इसलिए उन्हें हमेशा शाकाहारी भोजन ही अर्पित करना चाहिए। पंडित जी कहते हैं, 'अगर आपका मंगल कमजोर है तो बंदर को लाल रंग का फल आपको भोजन में देना चाहिए और अगर बुध कमजोर है तो आपको नियमित देसी घी लगी रोटी बंदरों को खाने के लिए देनी चाहिए।'
बंदरों को पपीता खिलाने से फल
बंदरों को पपीता खिलाने से ब्रहस्पति मजबूत होता है और यदि विवाह से संबंधित कोई दिक्कतें आ रही हैं, तो वह भी दूर होती हैं। पपीता ही नहीं आप बंदर को कोई भी पीली चीज अर्पित करती हैं, आपको ब्रहस्पति से जुड़े लाभ प्रापत होंगे।
बंदरों को काले चने खिलाने से फल
काले चने बंदरों को अति प्रिय हैं और यदि आपको शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है तो बंदरों को काले चने भोजन में दें। आप नियमित भी बंदर को काले चने दे सकती हैं या फिर आपको शनिवार को सुबह के समय बंदरों को भोजन में काले चने जरूर देने चाहिए।
बंदरों को जल या शरबत पिलाने से फल
किसी को भी जल पिलाना पुण का काम होता है। बंदरों को अगर आप नियमित जल पिलाती हैं, तो इससे आपका चंद्रमा मजबूत होता है और यदि आपकी माता के साथ आपकी रिश्ते खराब है या फिर आपकी माता की सेहत खराब है, तो वह भी अच्छी हो जाती है।
बंदरों को चावल खिलाने से फल
बंदरों को चावल खिलाने से शुक्र मजबूत होता है। शुक्र के मजबूत होने से सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को होता है क्योंकि यह ग्रह महिलाओं का ही प्रतिनिधत्व कहता है। इससे सुंदरता बढ़ती हैं और त्वचा से संबंधित रोग भी दूर होते हैं।
बंदरों को मीठा खिलाने से फल
बंदरों को मीठा खिलाने से भगवान श्री हनुमान प्रसन्न होते हैं और इससे आपका मंगल भी मजबूत होता है। आपको हर मंगलवार को बंदरों को लाल रंग का मीठा फल या मिठाई अर्पित करनी चाहिए।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।