Selfish Status in Hindi:जीवन का सफर बहुत लंबा होता है। जीवन के इस सफर में हर मोड़ पर कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं, जो निस्वार्थ प्रेम करते हैं। निस्वार्थ सिर्फ प्रेम ही नहीं, बल्कि हर कदम पर, हर घड़ी आपके साथ रहते हैं।
जीवन के इस पड़ाव में निस्वार्थ कम, लेकिन स्वार्थी लोग कुछ अधिक ही मिलते हैं। स्वार्थी लोगों की जब जरूरतें पूरी हो जाती हैं, वो छोड़कर चले जाते हैं। कुछ स्वार्थी लोग ऐसे भी होते हैं, जो चंद मुश्किल में भी हाथ छोड़ देते हैं।
अगर आप भी स्वार्थी और मतलबी लोगों को मैसेज के माध्यम से कुछ कहना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं।
1. अजीब बात है कि
हर स्वार्थी व्यक्ति,
अंततः स्वयं का ही नाश करता है !
2. प्रेम में,
स्वार्थी होना अकेलेपन की
ओर सबसे तेज रास्ता है !
3. कभी तारीफों के समंदर में गोते लगाओ,
पता चलेगा कितनी गहरी है
इस मतलबी लोगों की दुनिया में !
4. मुझे मतलबी कहने से पहले
उन लोगों से मेरी कद्र जरूर पूछ लेना
जो कभी मुझे अपना कहते थे !
इसे भी पढ़ें: Success Quotes In Hindi: सफलता की बधाई इन शानदार और बेहतरीन मैसेज के माध्यम से आप भी दीजिए
5. स्वार्थ में लोग दूसरों की
अच्छाई का उठाते हैं फायदा,
शायद उन्हें नहीं पता
भगवान के सबक का अपना है कायदा !
6. मतलबी लोगों को तो
पहले चांद नजर आता है,
मतलब पूरा होते ही
उस चांद में दाग नजर आता है !
यह विडियो भी देखें
7. उस मतलबी मोहब्बत का क्या फायदा
जो एक पल की हंसी देकर
जिंदगी भर को दुख दे जाते हैं !
8. प्रेम सबसे कठोर हृदय को
भी मुलायम कर सकता है,
लेकिन एक स्वार्थी हृदय को
पहले बदलने के लिए तैयार होना चाहिए !
इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
9. इस मतलबी दुनिया में
सच्चे रिश्तों की तलाश में
हमने अपने आप को ही खो दिया
एक अजीब सी प्यास में !
10. मतलब की इस दुनिया में
वफा का जिक्र न कर,
यहां लोग रंग बदलते हैं,
मौसम की तरह !
12. हर तरह के लोग है इस दुनिया में,
कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे,
तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे !
13. जिन लोगो को आपसे दूर होना होता है
वह आप में कोई ना कोई दोष निकालकर
आपसे दूर हो ही जाते हैं !
14. मतलबी लोग आपके साथ नहीं,
बल्कि आपकी हैसियत के साथ होते हैं !
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks,freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।