Naagin 4: देखें रश्मि देसाई का First Look

अपने नए शो 'नागिन 4' में इस तरह होगी रश्मि देसाई की एंट्री । देखें फस्‍ट लुक। 

naagin  cast
naagin  cast

बिग बॉस सीजन 13 के खत्‍म होने के बाद इस शो के लगभग हर कंटेस्‍टेंट को नया शो मिल गया है। बिग बॉस हाउस में तीसरी रनरअप रहीं रश्मि देसाई को भी एक नया शो मिल चुका है। रश्मि देसाई जल्‍द ही आपको एकता कपूर के पॉपुलर शो 'नागिन 4' में नजर आएंगी।

यह बात काफी दिनों से चर्चा में थी मगर अब शो की क्रिएटिव प्रोड्यूसर मुक्‍ता ढोंड ने सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो जारी कर इस बात को सच भी साबित कर दिया है कि रश्मि देसाई 'नागिन 4' में नजर आने वाली हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट रही रश्मि देसाई अपनी मां रसीला देसाई का साथ पाकर हैं खुश, दूर हुए गिले-शिकवे

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार रश्मि देसाई को नागिन 4 में नयनतारा को रोल ऑफर किया गया है। रश्मि से पहले जैस्मिन भसीन नागिन 4 में नयनतारा का रोल प्‍ले कर रही थीं। रश्मि और जैस्मिन पहले भी साथ में एक हिट शो 'दिल से दिल तक' में साथ काम कर चुकी हैं। बिग बॉस सीजन 13 में भी जैस्मिन भसीन बिग बॉस हाउस के अंदर आई थीं। तब जैस्मिन ने अपने दोस्‍त सिद्धार्थ शुक्‍ला की टीम का साथ दिया था।रश्मि देसाई ने EX-Boyfriend के बारे में कही बड़ी बात, अरहान बार-बार कर रहे हैं रश्मि को मैसेज

इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई ने बताया दर्दनाक किस्सा, 16 की उम्र में हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार

खैर, रश्मि और जैस्मिन के बीच कैसे रिश्‍ते हैं इस बात से ज्‍यादा मुख्‍य बात यह है कि अब रश्मि देसाई को नागिन 4 सीरियल मिल चुका है। रश्मि देसाई ने अब तक जितने भी टीवी सीरियल किए हैं वह सभी काफी पॉपुलर रहे हैं। रश्मि देसाई ने अब तक सीधी-साधी बहू की भूमिकाएं ही निभाई हैं मगर, इस बार रश्मि को कुछ अलग करने का मौका मिल रहा है।सिद्धार्थ शुक्‍ला के लिए बदल गए हैं रश्मि देसाई के विचार, कर रही हैं तारीफ

रश्मि भी काफी एक्‍साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह 'रंग बरसे' गाने पर जम कर नाचते हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो नागिन 4 के सेट का है। नागिन 4 में होली वाला एपिसोड आने वाला है और इसी एपिसोड में नयनतारा की दोबारा एंट्री होगी। इस बार नयनतारा के कैरेक्‍टर में दर्शकों को रश्मि देसाई देखने को मिलेंगी। एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रश्मि बता रही हैं कि वह इस शो के लिए बहुत ज्‍यादा एक्‍साइटेड हैं और दर्शकों को भी अब इस सीरियल को देखने में मजा आएगा।

गौरतलब है, रश्मि देसाई इससे पहले बिग बॉस सीजन 13 की सदस्‍या थीं। इस शो में वह पहले दिन से थीं और आखिरी दिन तक वह एलिमिनेट नहीं हुई थीं। बिग बॉस हाउस के अंदर रश्मि देसाई का उनके को-एक्‍टर रह चुके सिद्धार्थ शुक्‍ला से बहुत झगड़ा हुआ था। बिग बॉस हाउस के अंदर रश्मि देसाई के व्‍यक्तिव का अलग ही रंग देखने को मिला था। उम्‍मीद की जा रही है कि नागिन 4 में रश्मि देसाई के आने से इस शो की टीआरपी को बूस्‍ट मिलेगा।रश्मि देसाई को नहीं लगता खतरों से डर, इस रियालिटी शो में आएंगी फिर से नजर

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP