Propose Day Wishes & Quotes 2025: तेरी हर अदा पर कुर्बान हो गए, तेरे ही इश्क में गुमनाम हो गए...इन रोमांटिक विशेज और कोट्स के जरिए प्रपोज डे पर करें अपने प्यार का इजहार

Happy Propose Day Wishes 2025: अगर आप भी अपने किसी खास को प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं, तो बिना कोट्स के ये पल अधूरा लगेगा। यूनीक प्रपोज डे विशेज और रोमांटिक कोट्स के लिए यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है।
propose day wishes quotes message for girlfriend and boyfriend to express your love on this valentine

Propose Day Quotes 2025: प्रपोज डे का मौका अगर इस साल गंवा दिया आपने, तो फिर से आपको एक साल का इंतजार करना पड़ जाएगा। इसलिए रिप्लाई की चिंता छोड़िए और इस बार अपने पसंदीदा शख्स को प्रपोज कर डालिए। अपने किसी खास के साथ रिश्ते को अगर प्यार का मोड़ देना है, तो प्रपोज डे से अच्छा कोई और दिन क्या होगा। 8 फरवरी 2025 को प्रपोज डे मनाया जाने वाला है। ऐसे में कई लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी रोमांटिकविशेज कोट्स बताने वाले हैं, जिसे सुनकर आपके होने वाले पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। आप इन विशेज को अपने उस खास दोस्त को भी ऑनलाइन भेज सकते हैं, जो आपसे दूर है। ऐसा इसलिए, क्योंकि प्रपोज करने के लिए खास शख्स का पास होना जरूरी नहीं है, बस प्यार को दिल से जाहिर करने का तरीका आपको आना चाहिए। इन प्रपोज डे विशेज, कोट्स और रोमांटिक कोट्स के जरिए आप अपने किसी खास को प्रपोज कर सकते हैं।

प्रपोज डे विशेज इन हिंदी (Propose Day Wishes 2025)

Propose Day Wishes 2025

1- क्या तुम मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बनोगी?
हर कदम साथ चलने का वादा करोगी,
मेरे साथ बिताए हर पल को तुम याद रखोगी,
क्या तुम मेरी हमसफर बनोगी?

2- मेरा हर ख्वाब तुझसे जुड़ा है,
दिल का हर कोना तुझसे भरा है,
अब हां कर दो, मेरी जान,
तेरे बिना ये दिल अधूरा पड़ा है!
क्या तुम मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बनोगी?

3- तेरी मोहब्बत में खो जाना चाहता हूं,
तेरी बाहों में सिमट जाना चाहता हूं,
हर जन्म में तेरा ही रहूं मैं सनम,
बस बन जाओ तुम तकदीर मेरी!
क्या तुम मेरी राहों में साथ चलोगी?

4-बस एक बार कह दो कि मेरी हो,
फिर हर लम्हा तेरा इंतजार ना होगा,
तेरी चाहत में बसा दूं ये दुनिया,
फिर किसी और से प्यार ना होगा!
क्या तुम मेरी जिन्दगी की सबसे खास वजह बनोगी?

प्रपोज डे कोट्स इन हिंदी (Propose Day Quotes 2025)

Propose Day Quotes 2025

5-कबूल कर लो ये मोहब्बत मेरी,
सज जाएगी फिर तकदीर मेरी,
तेरे बिना अधूरी है ये जिन्दगी,
बस बन जाओ तुम तकदीर मेरी!
क्या तुम मेरी यादों का हिस्सा बनोगी?

6- तेरी हंसी मेरी दुनिया की रोशनी है,
तेरी आंखें मेरे ख्वाबों की चांदनी,
अब और नहीं जी सकता तुझसे दूर,
कबूल कर लो ये मोहब्बत, यही मेरी ज़िन्दगी है!
क्या तुम मेरी सुबह और शाम का हिस्सा बनना चाहोगी लव ?

7- तेरी बाहों में ही मेरा जहां बस जाए,
तेरी चाहत ही मेरी पहचान बन जाए,
बस एक बार कह दो कि तुम मेरी हो,
ताकि मेरा हर लम्हा तेरे नाम बन जाए!
क्या तुम मेरी खुशी का कारण बनोगी?

8- क्या तुम मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बनोगी?
मेरे साथ हर सफर में खड़ी रहोगी,
तुमसे ही रोशन होगी मेरी दुनिया,
क्या तुम मेरी हमसफ़र बनोगी?

इसे भी पढ़ें-Valentine's Day Gift Ideas 2025: फूलों से लेकर स्नैक्स बास्केट तक, इन हैंडमेड गिफ्ट्स से कर सकते हैं वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इंप्रेस

प्रपोज डे मैसेज इन हिंदी (Propose Day Message 2025)

Propose Day Message 2025

9- आज कर लो मुझे कबूल,
अब और नहीं होती ये दूरी गवारा,
बस एक बार कह दो कि तुम मेरी हो,
हर पल रहूंगा मैं तुम्हारी बाहों का सहारा!
क्या तुम मेरी हर कहानी का हिस्सा बनोगी?

10- तेरी राहों में अपनी दुनिया बसा लूंगा,
तेरी हंसी में हर गम भुला दूंगा,
मुझे बस तेरा साथ चाहिए हमसफ़र,
बस बन जाओ तुम तक़दीर मेरी!
क्या तुम मेरी उम्मीदों का जवाब बनोगी?

11- तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान है,
तेरे बिना अधूरी लगती हर शाम है,
अब और नहीं सह सकता ये इंतजार,
इसलिए आज ही कर दो हां और अपना बन जाओ मेरी जान
क्या तुम मेरे जीवन की सबसे बड़ी ख्वाहिश बनोगी?

12- तेरी हर खुशी को अपनी खुशी बनाना चाहता हूं,
तेरे हर गम को अपना बनाना चाहता हूं.
बस इस पल में खुदा से इतनी सी दुआ मांगता हूं,
आज के इस दिन से तेरे हर लम्हें में मैं तेरा हो जाऊं।

Valentine's Day Gift Ideas 2025: पार्टनर को गिफ्ट करें ये 4 यूजेबल आइटम्स, यहां देखें लिस्ट

प्रपोज डे 202विशेज फॉर गर्लफ्रेंड (Propose Day Wishes for Girlfriend)

Propose Day Wishes for Girlfriend

13- बस एक बार कह दो कि तुम मेरी हो,
मेरी मोहब्बत, मेरा ख्वाब, मेरी चाहत, बस तुम मेरी हो,
फिर जिंदगी भर चाहूंगा दिल से,
तुम ही मेरी रहना, हर पल यही हसरत मेरी हो!

14- नहीं जाऊंगा छोड़कर तुझे तन्हा कभी,
तेरे बिना अधूरी है मेरी हर खुशी,
तेरे नाम की धड़कनें चलती रहेंगी,
मेरा प्यार रहेगा हमेशा सही!

15- किसी और से प्यार नहीं हो सकता कभी,
तू है वो ख्वाब, तू है वो अरमान,
तेरे बिना जीना अब मुश्किल सा लगे,
तू ही है मेरी जिंदगी, तू ही मेरा ईमान!
क्या तुम मेरी हमसफर बनोगी?

16- तेरी राहों में अपनी दुनिया बसा लूंगा,
तेरी हंसी में हर गम भुला दूंगा,
मुझे बस तेरा साथ चाहिए हमसफ़र,
तू एक बार हां कह दे, हर पल फिरता रहूंगा दीवाना।

प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीटValentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमाराValentine's Day पेज

आपको यह शायरी और कोट्स कैसे लगें है? आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक अच्छी शायरी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP