वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी अब सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं। बता दे कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है। इसके बाद से ही सरकार ने लोगों की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए अब सीट बेल्ट को लेकर नियम और कड़े कर दिए है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री ने इस दुर्घटना के बाद ही पीछे बैठे यात्रियों के सेफ्टी के लिए सीट बेल्ट लगाना जरूरी कर दिया हैं। चलिए जानते है नितिन गडकरी ने क्या कहा हैं।
नितिन गडकरी ने कहा है कि अब पिछली सीट पर बैठने वाले व्यक्ति को भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी होगा। अगर पीछे बैठा हुआ व्यक्ति सीट बेल्ट नहीं लगाता है तो ऐसे में उसे जुर्माना देना होगा।
बता दें कि अब तक भारत में कार के आगे के दोनों सीट के लिए सीट बेल्ट लगाना जरूरी था, लेकिन अब सरकार ने सड़क दुर्घटना को देखते हुए ये फैसला लिया है कि जो व्यक्ति पीछे बैठता है उसे भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी होगा।
इसे भी पढ़ें :पीएम नरेंद्र मोदी को किया 11 साल के बच्चे ने इंप्रेस, देखिए कॉन्फिडेंस भरा वीडियो
अगर लोग पिछली सीट पर सीट बेल्ट नहीं पहनेंगे तो जुर्माना लगेगा। इस जुर्माना से लोगों के बीच जागरूकता बढ़ेगी। जुर्माना मिनिमम 1000 रुपये होगा।
इसे भी पढ़ें :क्या आपने देखी है डाइनिंग टेबल जैसी दिखने वाली गाड़ी? आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि इस संबंध में तीन दिन में आदेश लागू हो जाएगा। ये आदेश सभी तरह की गाड़ियों पर लागू होगा। कैब से लेकर पर्सनल गाड़ी तक सभी में लगाना होगा सीट बेल्ट।
यह विडियो भी देखें
इस नियम के अनुसार बड़े से लेकर बच्चे तक सभी के लिए यह नियम लागू होगा। छोटे बच्चों के लिए अलग से सीट आती हैं। इसे कार में लगाना होता है। इस सीट में बेल्ट भी लगा होता है।
केंद्र सरकार वाहन कंपनियों के लिए अक्टूबर से 8 सीट वाले वाहनों में कम से कम 6 एयरबैग को अनिवार्य करने पर विचार कर रही हैं।यह कदम वाहनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से उठाया जा रहा है।
आपको हमारा ये आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।