herzindagi
Wedding vows viral video

फैशन और फिजूल खर्च से दूर रहूंगी, पत्नी की हर बात मानूंगा.. मंडप में बैठे दूल्हे-दुल्हन का 7 वचन सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

Wedding Promises Viral Video: शादी के मंडप में दूल्हे-दुल्हन का वचन लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुल्हन के वचनों को सुनकर दूल्हे की भी हंसी छूट पड़ी। वहीं, दूल्हे के वचन को सुनने के बाद दुल्हन के साथ-साथ वहां बैठे लोग भी हंसने लगे। वीडियो के साथ जोड़े के सातों वचन आप इसी आर्टिकल में आगे देख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-09, 13:13 IST

Couples Wedding 7 Promises Video Viral: शादी के मंडप में विवाह के मंत्रों के अलावा 7 फेरे और 7 वचन का खास महत्व होता है। इन्हीं फेरों और दूल्हा-दुल्हन के वचनों से पति-पत्नी सात जन्मों तक एक-दूजे का साथ निभाते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर शादी के दौरान 7 वचन ले रहे एक दूल्हे और दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दुल्हन फैशन और फिजूल खर्च से दूर रहने की बात कर रही है। वहीं, दूल्हा, घर खर्च में दोनों की सहमति होगी का वादा करते नजर आ रहा है। 

दुल्हन के वचन सुनकर यूजर्स भी खुश हो रहे हैं और कमेंट्स में वह इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शादी के 7 वचन सिर्फ मंडप तक के लिए होते है। जबकि कई यूजर्स ने दुल्हन के इन वचनों की तारीफ भी की है। इसी के साथ, आइए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को हम आपके साथ साझा करते हैं।

इसे भी पढ़ें-तिलक से लेकर इमली घुटाई तक, बिहारी शादियों में ये रस्में हैं खास

मंडप में दूल्हे-दुल्हन की इस वीडियो ने यूजर्स का जीता दिल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Neeta Badola (@neeta.badola.7)

इस वीडियो में आप शादी के मंडप का नजारा देखने लायक है, जिसमें दूल्हे के बगल में बैठी दुल्हन 7 वचन की बोल रही होती है। एक हाथ में लिस्ट और दूसरे में माइक लेकर कहती है कि मैं अपने विचार एवं आचरण इसी मर्यादा के अनुरूप विकसित करूंगी। पति के प्रति श्रद्धाभाव बनाए रखकर सदैव उनके अनुकूल रहूंगी। छल-कपट नहीं करूंगी। इसी के साथ वचन के पन्ने पर आगे लाइन पढ़ते हुए दुल्हन खुद भी हंसने लगती है। सेवा, स्वच्छता प्रिय भाषण जैसे अभ्यास बढ़ाती रहूंगी। ईर्ष्या, द्वेष, चुगली जैसे अनावश्यक वार्तालापों से बचकर रहूंगी, कहते हुए जोर की हंसती हैं। आगे वह फैशन एवं फिजूलखर्ची से बचने को लेकर भी वादा करती हुई नजर आती हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- 'BMI हो 24 और बिना मदद के घर के सारे काम कर सके'... पीएचडी दूल्हे की मांग सोशल मीडिया पर हुई वायरल, चैट पर बताई कैसी चाहिए दुल्हन

यूजर्स ने दूल्हे-दुल्हन के इस वीडियो पर दिया खूबसूरत रिएक्शन

Shadi ke 7 vachan video viral

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वेडिंग वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। करीब 1 मिनट के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर neeta.badola.7 ने पोस्ट किया है, जिसे 24M से ज्यादा व्यूज और 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, कई लोगों ने कमेंट करके भी पोस्ट पर अपने-अपने रिएक्शन दिए है। एक यूजर ने कहा मुझे आपकी जोड़ी पसंद आई है, तो दूसरे ने लिखा कि आप दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत है, आप सदा सुखी रहें। 

इसे भी पढ़ें- किसी फेयरीटेल से कम नहीं है विक्की-कैटरीना की लव स्टोरी, दोनों की खूबसूरत तस्वीरें देखकर हो जाएगा प्यार पर यकीन


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Instagram(neeta.badola.7)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।