herzindagi
chennai phd groom whatsapp chat viral on social media

'BMI हो 24 और बिना मदद के घर के सारे काम कर सके'... पीएचडी दूल्हे की मांग सोशल मीडिया पर हुई वायरल, चैट पर बताई कैसी चाहिए दुल्हन

शादी का समय जब आता है, तो हर किसी की आशा होती है कि वो अपना लाइफ पार्टनर अच्छा और सर्व गुन संपन्न होना चाहिए। कुछ ऐसी ही डिमांड चेन्नई के पीएचडी करने वाले दूल्हे ने भी रखी। 
Editorial
Updated:- 2024-08-24, 17:58 IST

शादी सात जन्मों का बंधन होता है। ऐसे में हर किसी को सोच समझकर अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लेना चाहिए। इस बंधन को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि दोनों एक दूसरे की खूबियों को अच्छे से जान सके, ताकि लाइफ अच्छे से चले। लेकिन यहां तो एक दूल्हे ने दुल्हन से शादी की एक अजीब ही मांग रखी है, जिसे पढ़कर आपका भी दिल-दिमाग घूम जाएगा। एक ऐसा ही पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चेन्नई के एक पीएचडी दूल्हे ने डिमांड रखी है, जिसे जानकर आप भी इसके ऊपर सवाल जरूर उठाएंगे। चलिए आपको भी बताते हैं, किस तरह की डिमांड इस पोस्ट में की गई है।

पीएचडी दूल्हे को चाहिए ऐसी दुल्हनिया

सोशल मीडिया पर एक ऐसी चैट वायरल हो रही है, जिसमें एक पीएचडी दूल्हे ने दुल्हनिया के लिए डिमांड रखी है। चलिए बताते हैं, इस चैट में उसने लिखा है कि उसे एक डॉक्टर दुल्हन चाहिए, जो परिवार को अच्छे से संभाल सके। दिखने में सुंदर और स्मार्ट हो। खाना अच्छा बनाना आए और व्यक्तित्व जीवंत में ऊर्जावान होनी चाहिए। इसमें उसने लिखा है कि दुल्हन में बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) 24 होना चाहिए। उसे घर के काम करने के लिए किसी की मदद नहीं लेनी चाहिए। 

इस तरह की रखी डिमांड

इस सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा गया है कि शादी के बाद शुरुआती सात साल आप काम नहीं करेंगी। जब तक आपकी पोस्टिंग चेन्नई नहीं होगी। मैं इस शादी से एक बच्चे की उम्मीद रखता हूं। साथ ही, उसने लिखा है कि जबतक बच्चा स्कूल न जानें लगे तो आप नौकरी नहीं कर सकेंगी।।

इसे भी पढ़ें: इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू

सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर की ये प्रतिक्रिया

Social media post viral

इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने अपने कमेंट शेयर किए हैं। किसी ने कहा है कि आपको वाइफ की नहीं नौकरानी की जरूरत है। वहीं कई सारे लोगों ने लिखा है कि 'इस दूल्हे की फोटो देखना चाहूंगा और देखूंगा कि वह कहां खड़ा है'। 'यह सच में मम्मी का बेटा है'। 'इन्हीं लोगों की वजह से लड़कियां शादी करने से बचती हैं'।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Dangerous Viral Video जिंदगी नहीं चंद फॉलोवर्स के पीछे पागल हो गए हैं लोग, जान की परवाह किए बिना देखें कैसे खेलते हैं मौत का खेल

सोशल मीडिया के इस पोस्ट पर ऐसे कई सारे कमेंट आएं हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। साथ ही, आपको कभी हंसी आएगी। कभी आप इस पोस्ट को देखकर परेशान हो जाएंगे।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Twitter

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।