Sharadiya Navratri Cleaning Tips: पितृपक्ष के बाद नवरात्रि का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो कि 12 अक्टूबर तक चलेगी। लोग इस दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए घर की साफ-सफाई करते हैं। ऐसे में, अगर आप भी होम क्लीनिंग का सोच रही हैं, लेकिन समय नहीं मिल पा रहा है, तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप फटाफट घर की सारी सफाई निपटा सकती हैं। साथ ही घर को डेकोरेट भी कर सकती हैं।
सबसे पहले झाड़ू की मदद से घर के हर कोने में लगी धूल को साफ करें। फर्नीचर, दीवारें, खिड़कियां और छत को अच्छी तरह से साफ करें। कई जगहों पर जाले लग जाते हैं, उसे झाड़ कर हटा लें।
नवरात्रि शुरू होने से पहले घर के मंदिर को साफ कर लेना जरूरी है। इसके दराजों को साफ कपड़े से पोंछ कर अच्छी तरह साफ कर लें। फिर मंदिर में रखी सारी मूर्तियों को गीले कपड़े से पोंछ कर सुखा लें और उन्हें उनके स्थान पर व्यवस्थित कर लें।
नवरात्रि के दौरान लगभग हर घरों में सात्विक भोजन बनता है। ऐसे में, नवरात्रि के दौरान रसोई में इस्तेमाल न होने वाली चीजों को साइड कर दें। बाकी के सामानों को अच्छी तरह से सफाई करके उन्हें सही स्थानों पर रख दें। रसोई के सभी बर्तनों को अच्छी तरह से धो लें। दीवारों पर लगे धुएं के दाग को साफ करें। साथ ही, यहां की खिड़कियों को भी क्लीन करके चमका दें। रसोई के काउंटरटॉप्स को गिले कपड़े से साफ करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- दूध और सोडा में रात भर गंदे कपड़े भिगोने से क्या होगा? क्लीनिंग के ये हैक्स आप भी करें नोट
नवरात्रि शुरू होने से पहले घर के कोने-कोने को साफ कर रही हैं, तो बेडरूम का बिस्तर बदलना न भूलें। साथ ही, यहां मौजूद अलमारियों से पुराने कपड़े निकालकर इसे भी अच्छी तरह से साफ करें।
इसे भी पढ़ें- कम बजट में रॉयल लुक जैसा सजाना चाहती हैं अपना आशियाना, तो यहां से लें आइडिया
आखिर में, दीवार, दरवाजे और खिड़कियों को साफ करने के बाद बारी आती है फर्श की सफाई की। इसके लिए सबसे पहले एक बाल्टी में पानी लेकर उसमें फेनाइल अच्छी तरह मिलाएं और फर्श को साफ करें। आप चाहें तो फर्श पर पोछा भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- स्टोर रूम से लेकर कमरे में बने ऊंचे रैक की ऐसे करें सफाई, ठंड में नहीं रुकेंगे एक भी कीड़े-मकोड़े
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।