
National Dengue Day 2024: मच्छरों से फैलने वाले डेंगू काफी खतरनाक बीमारी मानी जाती है, क्योंकि इसके कारण हर साल हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिससे शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा तेजी से घटने लगते हैं और सही इलाज न मिलने के कारण लोगों की मौत हो जाती है। इन्हीं सब को देखते हुए और लोगों के बीच इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए डेंगू दिवस, हर साल 16 मई को देशभर में मनाया जाता है। पर, क्या आपको पता है इसका पहला मामला कब और कहां मिला था? अगर नहीं, तो चलिए आज इस बारे में विस्तार से जानते हैं। साथ ही राष्ट्रीय डेंगू दिवस सेलिब्रेट करने के पीछे की वजह, महत्व और थीम को भी जानेंगे।

दूसरे विश्व युद्ध के बाद डेंगू तेजी से विश्व भर में फैलना शुरू हो गया था। क्योंकि युद्ध के कारण पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा और कई तरह के रोग आदि भी फैलने लगे थे। उसी दौरान, लोगों में पहली बार रक्तस्रावी डेंगू बुखार का मामला सामने आया था। डेंगू का सबसे पहला हेमरेजिक डेंगू बुखार साल 1953 में फिलीपींस में रिपोर्ट किया गया था। फिर, 1970 आते-आते यह बुखार बच्चों में मृत्यु का कारण बन गया था। इसके बाद, ये बीमारी प्रशांत क्षेत्र और अमेरिका में भी लोगों को अपना शिकार बनाने लगा। वहीं, डेंगू सबसे पहले साल 1981 के रिपोर्ट में मध्य और दक्षिण अमेरिका में नोट किया गया। धीरे-धीरे डेंगू महामारी विश्व भर के तमाम देशों में फैल गया।
डेंगू एक गंभीर बीमारी है। इसके प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हर साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से डेंगू दिवस हर साल 16 मई को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन देश भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किए जाते हैं, जिसमें डेंगू के लक्षण, इसके प्रसार व बचाव के उपायों के बारे में बताया जाता है। इन कार्यक्रमों की बदौलत ही आज लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक हो पाए हैं।
इसे भी पढ़ें- डेंगू से बचने के लिए रुजुता दिवेकर के ये 5 आसान घरेलू उपाय अपनाएं

हर साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाने के लिए एक खास थीम रखी जाती है। इस साल यानी 2024 में राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम है ‘डेंगू रोकथाम: सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी’। इस थीम की मदद से लोगों को बीमारी के रोकथाम के लिए जागरूक होने की राय दी गई है कि डेंगू से बचने के लिए हर इंसान को खुद पर ध्यान देना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों के मौसम में बढ़ जाते हैं डेंगू के मामले, एक्सपर्ट के बताए इन तरीकों से करें बचाव
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।