Moon Shayari In Hindi: चांद की खूबसूरती पर अनगिनत शब्द लिखे गए हैं। चांद को देखकर किसी को पार्टनर की याद आती है, तो कोई चांद तारों को मोहब्बत के लिए याद करता है।
चांद हमारी जिंदगी में इस कदर समाहित है कि उसके बिना जीवन का रंग भी फीका लगता है। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए चांद से जुड़े कुछ बेहतरीन और दिलकश शायरी लेकर आए हैं।
अगर आप भी चांद से मोहब्बत करते हैं, तो इन खूबसूरत और हसीन मैसेज को सोशल मीडिया के माध्यम से आपनों को भेजकर अपने प्यार में चार चांद लगा सकते हैं।
1. चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो हमें
तुम्हें अपना बनाने की इजाजत दे दो हमें
हम इश्क करना चाहते हैं तुमसे
इश्क करने की इजाजत दे दो हमें !
2. उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमां पे चांद पूरा था मगर आधा लगा !
3. दीवाना-ए-जुस्तुजू हो गया चांद
बादल से गिर के खो गया चांद !
4. इतने घने बादल के पीछे
कितना तन्हा होगा चांद !
कितना प्यारा होगा चांद !
इसे भी पढ़ें: Success Quotes In Hindi: सफलता की बधाई इन शानदार और बेहतरीन मैसेज के माध्यम से आप भी दीजिए
5. क्या तुझे पता है-
चांद में तू नजर आया था मुझे
मैंने मोहब्बत नहीं देखी थी !
6. हर रंग है तेरे आगे फीका
महताब है फूल चांदनी का !
एक बार दीदार के लिए तो निकाल ! (मोटिवेशनल कोट्स)
7. अब चांद में भी नजर आने लगा है
चेहरा उनका,
जब से इजहार-ए -मोहब्बत हुआ है उनका !
8. बेचैन इस कदर था
कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था
तेरा नाम चांद पर !
9. चांद पर थोड़ा गुरूर हम भी कर लें,
पर मेरी नजरें पहले महबूब से तो हटें !
यह विडियो भी देखें
10. वो कौन था जो दिन के उजाले में खो गया
ये चांद किस को ढूंढने निकला है शाम से !
11. चांद से तो हर किसी को प्यार है,
मैं खुशनसीब हूं कि चांद को मुझसे प्यार है !
इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
12. कभी तो आसमां से चांद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए !
13. आज मुद्दतों बाद मुझे मेरे चांद का दीदार तो हुआ,
बेशक एक दूसरे से हम गले लगकर न मिले,
पर दो घड़ी ही सही उसका दीदार तो हुआ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।