aaj ka kumbh rashifal 09 october 2025

Aaj Ka Kumbh Rashifal 09 October 2025: कुंभ राशि की महिलाएं आज ये खास उपाय करेंगी तो टलेगी बड़ी उलझन, पढ़ें कैसा रहेगा दिन

आज का कुंभ राशिफल, 9 अक्तूबर 2025: आज कुंभ राशि की महिलाओं के लिए दिन संयम और धैर्य की परीक्षा लेने वाला रहेगा। जल्दबाज़ी या बिना सोचे किया गया कोई फैसला आर्थिक या भावनात्मक नुकसान दे सकता है, इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाएं।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-09, 05:15 IST

Kumbh Dainik Rashifal, 09 October 2025:  चंद्रमा आज मेष राशि में है और भरणी नक्षत्र में गोचर कर रहा है। तृतीया तिथि और वज्र योग का मेल आपके धैर्य की असली परीक्षा ले सकता है। आज जितनी जल्दीबाज़ी आप दिखाएंगी, उतनी ही बड़ी उलझन बढ़ेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?

आज कुंभ राशि का प्रेम राशिफल (Aquarius Love Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज अपने निजी रिश्तों में एक तरह की बेचैनी महसूस करेंगी। कोई पुरानी बात या इशारा आज दोबारा सामने आ सकता है, जो आपके मन में कई सवाल खड़े कर सकता है। पति या पार्टनर से बातचीत में संयम ज़रूरी है, क्योंकि बिना बात का शक या बहस माहौल बिगाड़ सकती है। घर में किसी से नाराज़गी भरी बात सुनने को मिल सकती है, लेकिन जवाब में आवाज़ उठाने से चीज़ें और बिगड़ सकती हैं। किसी पुराने मित्र से बात हो सकती है जो आपको पुराने किस्सों की याद दिला देगा, जिससे कुछ खुशी भी होगी और थोड़ी कशिश भी।

आज कुंभ राशि का करियर राशिफल (Aquarius Career Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज काम को लेकर थोड़ी उलझन में रहेंगी। कोई पुराना अधूरा काम या रिपोर्ट फिर से सामने लाया जा सकता है, जिसमें सुधार की जरूरत होगी। ऑफिस में किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर जल्दबाज़ी में जवाब देना भारी पड़ सकता है। आपसे उम्मीद की जा रही होगी कि आप जल्दी काम पूरा करें, लेकिन आपके पास उतना समय या संसाधन नहीं होगा। पढ़ाई कर रही महिलाएं आज फोकस खो सकती हैं, खासकर अगर उनके आसपास का माहौल बार-बार ध्यान भटका रहा हो। दिन का दूसरा हिस्सा थोड़ा बेहतर रहेगा अगर आप सुबह की हड़बड़ी से खुद को बचा सकें।

aquarius-zodiac-sign

आज कुंभ राशि का आर्थिक राशिफल (Aquarius Money Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाओं को आज पैसे के मामले में खास संयम रखने की जरूरत है। कोई स्कीम या शॉर्टकट आज अच्छा लग सकता है लेकिन आगे चलकर पछतावा दे सकता है। घर से जुड़ा कोई खर्चा अचानक बढ़ सकता है, जिस पर मन तो खर्च करने का करेगा लेकिन जेब मना करेगी। अगर किसी को उधार देने का मन बना रही हैं, तो आज रुकना ही ठीक रहेगा। जिन महिलाओं की आमदनी पहले से तय नहीं है, उन्हें आज किसी पुराने काम का पेमेंट मिलने में देरी हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

आज कुंभ राशि की सेहत (Aquarius Health Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाओं को आज पेट और नाभि के पास दर्द या भारीपन की शिकायत हो सकती है। दिनभर थकान या गैस के कारण चिड़चिड़ापन हो सकता है। ज्यादा खट्टा, बहुत ठंडा या डिब्बाबंद कुछ भी खाना आज नुकसान कर सकता है। ताजा सब्ज़ी और पतली खिचड़ी आज आराम दे सकती है। दिन की शुरुआत में गुनगुने पानी में थोड़ा अजवाइन डालकर पीने से राहत मिलेगी। दोपहर के बाद आराम करना फायदेमंद रहेगा।

आज कुंभ राशि के उपाय (Aquarius Remedies Today)

आज कुंभ राशि की महिलाएं पीपल के पेड़ को जल दें और बिना नमक का खाना किसी ज़रूरतमंद को दें। आसमानी रंग आपके लिए शुभ रहेगा और नंबर 7 आपके लिए खास रहेगा। जो बात आज रोक रही है, उसी में धैर्य दिखाना आपकी सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;