herzindagi
leo and capricorn zodiac compatibility

Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है सिंह और मकर राशि का रिश्ता, एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें

अगर आपकी मकर है तो सिंह राशि के साथ अपनी अनुकूलता के बारे में यहां विस्तार से जरूर जान लें। आज हम आपको सिंह और मकर राशि वालों के बीच के तालमेल और उनके आपसी संबंधों के बारे में टैरो कार्ड की मदद से बताने जा रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-15, 11:51 IST

सभी राशि के लोग दूसरी राशि के साथ किसी न किसी तरह का रिश्ता साझा करते हैं। कई बार लोगों में अनुकूलता होती है तो कभी वो एक दूसरे के विपरीत स्वभाव के होते हैं। ऐसा माना जाता है कि राशियों के बीच की अनुकूलता उनके राशि के स्वामी ग्रह पर निर्भर करती है।

पिछले कुछ दिनों से हम हर एक राशि की अनुकूलता दूसरी राशि के साथ कैसी होती है इस बात की जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप भी अपनी राशि का दूसरी राशि के साथ कोई भी रिश्ता तय कर सकें। आइए आज उसी क्रम में टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें सिंह के साथ मकर राशि के लोगों के आपसी रिश्तों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में। 

सिंह राशि के लोगों का स्वभाव (Personality of Leo Zodiac) 

Leo Zodiac

सिंह राशि के लोग जिद्दी, महत्वाकांक्षी, बॉसी, स्वतंत्र, थोड़ा चिड़चिड़ा और देखभाल करने वाले होते हैं. वे अपने प्रियजनों की देखभाल करते हैं और अपने परिवार की जिम्मेदारी लेते हैं। वे चीजों को पूरा करने के लिए बहस कर सकते हैं लेकिन वह कहीं न कहीं सभी के लिए फायदेमंद साबित होता है. वे वफादार होते हैं और रिश्तों या शादी के मामले में समझौता करने में समय लेते हैं। ये ज्यादातर अकेले रहना पसंद करते हैं या ज्यादा सामाजिक नहीं होते हैं।

यह भी पढ़ें: Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है सिंह और मिथुन राशि का रिश्ता, एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें

मित्र के रूप में सिंह और मकर की अनुकूलता (Leo And Capricorn Compatibility as Friends)

Leo And Capricorn Compatibility as Friends

सिंह और मकर (मकर राशि का स्वाभाव) मित्र के रूप में संगत नहीं हैं। जरूरत पड़ने पर भविष्य में मदद पाने के लिए ही वे एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं। वे एक-दूसरे की परवाह नहीं करते और भावनात्मक रूप से एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं। वे आमतौर पर एक दूसरे के जीवन से बाहर रहते हैं।

पार्टनर के रूप में सिंह और मकर की अनुकूलता (Leo And Capricorn Compatibility as Partner)

Leo And Capricorn Compatibility as Partner

जब शादी और रिश्तों की बात आती है तो सिंह राशि मकर राशि के साथ सबसे कम संगत होती है। वे एक रिश्ते में आ सकते हैं लेकिन उस रिश्ते में खुशी लंबे समय तक नहीं चलेगी। सिंह राशि के लोग मकर राशि के इंडिपेंडेंट स्वभाव से चिढ़ेंगे, जिसके परिणामस्वरूप उनके बीच बहस और लड़ाई होगी। जेरे मकर को अपने पार्टनर के बारे में अधिक सोचना चाहिए और उन्हें प्यार का अहसास कराना चाहिए।

माता-पिता और बच्चे के रूप में सिंह और मकर की अनुकूलता (Leo And Capricorn Compatibility as Parents)

Leo And Capricorn Compatibility as Parents

माता-पिता-बच्चे के रिश्तों में सिंह मकर राशि के अनुकूल है। मकर राशि के बच्चे या माता-पिता के रूप में सिंह एक अच्छा बंधन साझा करेंगे। वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं। वे दोनों एक-दूसरे का अच्छी तरह से मार्गदर्शन करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर सहायता प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें: Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है सिंह और वृश्चिक राशि का रिश्ता, एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें

बॉस और एम्प्लॉई के रूप में सिंह और मकर की अनुकूलता (Leo And Capricorn Compatibility as Employee-Boss)

Leo And Capricorn Compatibility as Employee Boss

एक कर्मचारी के रूप में सिंह की मकर राशि के साथ अच्छी अनुकूलता हो सकती है। सिंह मकर राशि वालों की बात सुनेंगे और उनका सम्मान करेंगे। लेकिन एक बॉस के रूप में लियो मकर राशि वालों के साथ बहस में पड़ सकता है क्योंकि वे वही करेंगे जो वे चाहते हैं और लियो बॉस की बात नहीं मानेंगे।

 

अगर आपकी राशि सिंह या सिंह है तो आप अपनी राशि के लिए अनुकूलता जरूर जान गए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।    

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।