हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से भारी मात्रा में नकदी मिलने पर पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। यह घटना इस बात को लेकर सवाल उठाती है कि एक सामान्य नागरिक के लिए कितनी नकदी घर में रखना उचित है, और कानून इसके बारे में क्या कहता है? भारतीय कानून के तहत, किसी भी व्यक्ति को अपनी संपत्ति की सीमा में जितनी चाहे उतनी नकदी रखने की स्वतंत्रता है, लेकिन यह तभी तक सही है जब तक वह कैश का स्रोत कानूनी हो और उस पर कोई टैक्स बकाया न हो। अगर किसी व्यक्ति के घर पर एक मोटा नगदी मिलता है और बिना कोई कारण बताए बड़ी रकम का खुलासा नहीं करता, तो वह अवैध माना जा सकता है। खासतौर पर जब यह बड़ी राशि किसी सरकारी अधिकारी के घर से मिले, तो इस पर गंभीर जांच शुरू होती है, जैसा कि हालिया घटना में हुआ है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता नीतेश पटेल से जानते हैं कि एक आम आदमी अपने घर में कितना कैश रख सकता है।
भारत में नकदी रखने के मामले में कोई स्पष्ट सीमा नहीं है, लेकिन आयकर विभाग के नियमों के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के पास 2 लाख से अधिक नकदी है और यह आयकर रिटर्न से मेल नहीं खाती, तो यह जांच के दायरे में आ सकती है। विशेष रूप से अगर यह राशि बिना उचित स्रोत के हो, तो उसे अवैध माना जा सकता है। हालांकि, यदि कैश का सोर्स कानूनी है और उस पर कोई टैक्स बकाया नहीं है, तो आप घर में कितनी भी नकदी रखना कानूनी है। इसके बाद भी अगर आप अपने घर में भारी मात्रा में कैश रखते हैं, तो उसका सोर्स आपको क्लियर करना होगा।
इसे भी पढ़ें- अब सड़क हादसे में घायल लोगों को मुफ्त मिलेगा 1.5 लाख रुपये तक का इलाज...जान लें कौन-से हॉस्पिटल में करा सकते हैं ट्रीटमेंट
अगर जांच के दौरान व्यक्ति सही या क्लियर जवाब नहीं दे पाता है, तो उसे अघोषित कैश में गिना जाता है और उस पर 78 फीसदी की दर से टैक्स लगाया जाता है। इसमें 60 फीसदी टैक्स रेट, 25 फीसदी सरचार्ज और 4 फीसदी हेल्थ एंड एजुकेशन सेस लगेगा। इसके अलावा इनकम टैक्स 1961 का सेक्शन 270A के अनुसार, कम आय रिपोर्ट करने पर जुर्माना देय कुल कर का 200 प्रतिशत तक हो सकता है। इसके साथ ही ब्लैक मनी एक्ट, 2015 में जानबूझकर कर चोरी करने पर जुर्माने के साथ-साथ 3 से 10 साल तक की जेल भी हो सकती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- जानिए चुनाव में जब्त होने वाला पैसा और शराब कहां जाते हैं?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।