जिन घरों में बच्चे होते हैं, वहां पर अक्सर पैरेंट्स उनके लिए नए-नए टॉयज लेकर आते हैं और बच्चे अक्सर उन्हें खेलते-खेलते तोड़ देते हैं और फिर वे दोबारा पैरेंट्स से टॉयज लाने की जिद करते हैं। ऐसे में उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। वैसे भी बच्चों के लिए टॉयज ऐसी चीज है, जिससे वे कभी भी बोर नहीं होते हैं। इतना ही नहीं, उन्हें आप जितने भी टॉयज लेकर आते हैं, वह उनके लिए कम ही रह जाते हैं।
अगर आपके घर में नटखट हैं तो यकीनन आपने भी इस समस्या को जरूर फेज़ किया होगा। बच्चे बार-बार आपसे टॉयज लाने के लिए कहते होंगे और आप कभी उनके लिए टॉय लाती होंगी तो कभी उन्हें टाल देती होंगी। लेकिन अगर आप बार-बार के इस झंझट से बचना चाहती हैं तो उनके लिए कुछ टॉयज बेहद आसानी से घर पर ही बना सकती हैं। इतना ही नहीं, घर पर टॉयज बनाने के लिए आपको अलग से बाजार जाने या फिर सामान लाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर पर ही पुरानी व बेकार पड़ी चीजों की मदद से इसे बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
बच्चों को टेडी बियर काफी पसंद आता है और यह बाजार में काफी महंगा भी मिलता है। ऐसे में आप घर पर ही पुराने व बेकार पड़े अखबार की मदद से टेडी बियर बना सकती हैं। इसके लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें:बचपन में ही दें बच्चों को ये 5 सीख, कभी गलत संगत में नहीं पड़ेगा आपका लाडला
अगर आपके पास घर में पुराने सॉक्स हैं या फिर एक ही सॉक्स बेकार पड़ा है तो ऐसे में आप उसकी मदद से भी टेडी बियर बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:इन टिप्स को अपनाने के बाद किताबों से दूर नहीं भागेगा बच्चा
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।