herzindagi
wats to make toy at home with waste material

बच्चों के लिए घर पर ही बेकार पड़ी चीजों से इस तरह बनाएं टॉयज

घर की कई पुरानी चीजों की मदद से आप बेहतरीन टॉयज बना सकती हैं और बच्चों को खुश कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2021-08-08, 12:15 IST

जिन घरों में बच्चे होते हैं, वहां पर अक्सर पैरेंट्स उनके लिए नए-नए टॉयज लेकर आते हैं और बच्चे अक्सर उन्हें खेलते-खेलते तोड़ देते हैं और फिर वे दोबारा पैरेंट्स से टॉयज लाने की जिद करते हैं। ऐसे में उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। वैसे भी बच्चों के लिए टॉयज ऐसी चीज है, जिससे वे कभी भी बोर नहीं होते हैं। इतना ही नहीं, उन्हें आप जितने भी टॉयज लेकर आते हैं, वह उनके लिए कम ही रह जाते हैं।

अगर आपके घर में नटखट हैं तो यकीनन आपने भी इस समस्या को जरूर फेज़ किया होगा। बच्चे बार-बार आपसे टॉयज लाने के लिए कहते होंगे और आप कभी उनके लिए टॉय लाती होंगी तो कभी उन्हें टाल देती होंगी। लेकिन अगर आप बार-बार के इस झंझट से बचना चाहती हैं तो उनके लिए कुछ टॉयज बेहद आसानी से घर पर ही बना सकती हैं। इतना ही नहीं, घर पर टॉयज बनाने के लिए आपको अलग से बाजार जाने या फिर सामान लाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर पर ही पुरानी व बेकार पड़ी चीजों की मदद से इसे बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

अखबार से बनाएं टेडी बियर

how to make toy at home with waste material

बच्चों को टेडी बियर काफी पसंद आता है और यह बाजार में काफी महंगा भी मिलता है। ऐसे में आप घर पर ही पुराने व बेकार पड़े अखबार की मदद से टेडी बियर बना सकती हैं। इसके लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अखबार का एक टुकड़ा लें और फिर उसे हाथों से गोल-गोल करते हुए पानी में डिप करें और फिर हाथों से बॉल बना लें।
  • पहले आप दो बॉल बनाएं, एक छोटा और एक बड़ा।
  • इन दो बॉल्स में आप छोटी बॉल को टेडी बियर का फेस और दूसरी बड़ी बॉल से टेडी बियर का पेट बनाइएगा।
  • इसके बाद, आप पानी में डिप करके छोटी-छोटी सिलेंडर आकार की चार शेप तैयार करें। इनमें दो हाथ और दो पैर बनाइएगा।
  • अब आप अखबार की मदद से दो ओवल शेप बनाएं। इससे टेडी बियर के कान बनाइएगा।

इसे भी पढ़ें:बचपन में ही दें बच्चों को ये 5 सीख, कभी गलत संगत में नहीं पड़ेगा आपका लाडला

  • अब आप इन सभी टुकड़ों को ग्लू की मदद से चिपका लें और सूखने दें।
  • जब टेडी बियर सूखकर तैयार हो जाए तो पेंट और ब्रश की मदद से टेडी बियर को पेंट करें।
  • इसके बाद आप स्टिकर की मदद से टेडी बियर की आंखें और कान बनाएं।
  • बस आपका खूबसूरत अखबार से बना टेडी बियर तैयार है।

सॉक्स से बनाएं टेडी बियर

know make toy at home with waste material

अगर आपके पास घर में पुराने सॉक्स हैं या फिर एक ही सॉक्स बेकार पड़ा है तो ऐसे में आप उसकी मदद से भी टेडी बियर बना सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

  • इसके लिए आप सबसे पहले सॉक्स को उपर से थोड़ा काट लें।
  • अब आप कटे हुए हिस्से को एक साइड से रबर लगाएं और अब इसे उल्टा कर लें। यह कैप की तरह नजर आएगा।
  • इसके बाद आप सॉक्स के अंदर पुराने तकिए की कॉटन को इसमें डालें।
  • ध्यान रखें कि आप कॉटन को अच्छी तरह फिल करें ताकि आपका एक खूबसूरत टेडी बियर बन सके।
  • अब कॉटन के आखिरी सिरे पर रबर लगाएं।

इसे भी पढ़ें:इन टिप्स को अपनाने के बाद किताबों से दूर नहीं भागेगा बच्चा

  • इसके बाद आप कॉटन सॉक्स के बीच में भी रबर लगाएं। इस सॉक्स से आपका फेस और पेट बन जाएगा।
  • अब आप नेक एरिया पर एक रिबन बांध लें ताकि आपकी लगाई हुई रबर नजर नहीं आएगी।
  • अब आप सबसे पहले तैयार की गई कैप को इसके सिर पर ढकें। इससे रबर लगा हुआ उपरी हिस्सा भी आसानी से ढक जाएगा।
  • अब आप कलरफुल पिन्स की मदद से टेडी बियर की आंखों व मुंह बनाएं। अगर आप बच्चों के लिए इसे बना रही हैं तो कलरफुल धागे से भी टेडी बियर की आंखें व मुंह को आकार दे सकती हैं।
  • बस आपका क्यूट सा टेडी बियर बनकर तैयार है। यकीन मानिए, बच्चे इसे देखकर बेहद खुश हो जाएंगे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।