Karwa Chauth Selfie Ideas: करवाचौथ पर ट्राई करें इस तरह के सेल्फी पोज, तस्वीरें देखकर दिल हार बैठेंगे लोग

अगर आप भी करवाचौथ पर कुछ सुंदर तस्वीरें लेना चाहती हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको खूबसूरत सेल्फी पोज बताने वाले हैं। 

 

karwa chauth photo idea with husband

1 नवंबर यानी कल करवाचौथ का व्रत रखा जाएगा। महिलाओं को इस दिन का ब्रेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि इस दिन उन्हें सजने-सवरने का मौका मिलता है। महिलाओं को साज-सज्जा का काफी शौक होता है, वह कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती।

उन्हें बस मौके का इंतजार होता है कि कब कोई ऐसा त्योहार आए जिसमें उन्हें सजने का मौका मिले। करवाचौथ एक ऐसा व्रत है, जिसमें वह जी भर के पूरे सज-संवर कर घूमती है।

लेकिन महिलाओं को करवाचौथ के व्रत का इंतजार केवल संजने-सवरने के लिए ही नहीं, एक और चीज के लिए होता है। वह है तस्वीरें क्लिक करवाने का, क्योंकि वह पार्लर से मेकअप करवाने के बाद सुंदर-सुंदर तस्वीरें खींच सकती हैं।

जब से मार्केट में एंड्रॉयड फोन की धूम मची है, तब से लोगों में तस्वीरें खींचने का भी शौक बढ़ गया है। लोग तस्वीरें तो खींचते ही है, साथ में उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से लेकर, उसपर मिलने वाले ढेर सारे लाइक और शेयर से भी खुशी मिलती है।

इन सेल्फी पोज के आईडिया को आप भी करवाचौथ पर ट्राई कर सकती हैं।

कटरिना कैफ का पूजा थाली स्टाइल

karwa chauth selfie ideas

आप पूजा की थाली के साथ यह स्टाइल कैरी कर सकती हैं। इस तस्वीर में कैमरे का फोकस आप पर होना चाहिए और पूजा की थाली को ब्लर करना है।

छलनी स्टाइल

karwa chauth IMAGE ideas with husband

करवाचौथ पर इस तरह का छलनी स्टाइल फोटो काफी ट्रेंड में रहता है। इन तस्वीरों के लिए आपको एक तीसरे व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी, जो आपके पति के साथ आपकी फोटो क्लिक करेगा।

नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत का यह स्टाइल

karwa chauth  NEHA KAKKAR selfie ideas with husband

सिंगर और एक्टर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहन प्रीत का यह स्टाइल भी आप पर काफी जचेगा। इस तरह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। इसमें आप अपने पति के सामने छलनी और थाली लेकर खड़ी रहेंगी। आप दोनों का फेस कैमरे की तरफ होना चाहिए।

इसके सिवा यह तस्वीर भी काफी ट्रेंड में रही थी। इसमें आपके पति छलनी में से आपको देखेंगे।

karwa chauth cupples image ideas

करवाचौथ की रात आप अपने पति को भी अच्छे से तैयार होने को कह सकती हैं। अगर उनके पास इस तरह का कोई कुर्ता नहीं है, तो वह अपने शादी का कुर्ता इस तरह की तस्वीर के लिए ट्राई कर सकती हैं।

karwa chauth photoshoot ideas

अगर आप करवाचौथ पर लहंगा पहनने वाले हैं हैं, मिरर स्टाइल इमेज भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहता है। आप भी करवाचौथ पर इस तरह के स्टाइल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकती हैं। (करवाचौथ पर यहां बनाएं डिनर डेट का प्लान)

karwa chautha image ideas

करवाचौथी का थाली के साथ आप इस तरह की तस्वीर करवा सकती हैं। इसमें आपके पति भी आपके साथ रहेंगे।

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: जानें किस समय पढ़नी चाहिए करवा चौथ की कथा?

karwa chauth saree style image

अगर आप करवाचौथ पर सारी पहनने वाली हैं, तो आप इस तरह की सिंपल इमेल क्लिक करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023 Wishes & Quotes in Hindi: इन खूबसूरत मैसेज से अपने पार्टनर को दीजिए करवा चौथ की बधाई, रिश्ते में घुलेगी मिठास


karwa chauth ideas image

इस तरह के झुमका स्टाइल इमेज भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहते हैं। आप भी करवाचौथ पर इस तरह की इमेज क्लिक करवा सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP