भारत में कई चीज़ें ऐसी हैं जिनकी जरूरत लोग रोज़ाना करते हैं और उनके बिना दिन काटना भी मुश्किल हो जाता है। हम अपने घर में अगर गौर करें तो ये पता लगाना मुश्किल हो जाएगा कि आखिर कौन सी चीज़ भारत में बनती है और कौन सी चीज़ विदेश से इम्पोर्ट की जाती है। पिछले कुछ समय से भारत में ऐसा माहौल चल रहा है कि पाकिस्तान का नाम लेते ही लोगों को गुस्सा आ जाता है। इसे लेकर कई वाद-विवाद भी रोज़ाना ही होते रहते हैं और टीवी पर न्यूज डिबेट देख ली जाए तो लगता है कि अभी जंग होने ही वाली है।
पर इस सबके परे क्या आप जानते हैं कि रोज़मर्रा की कई चीज़ें पाकिस्तान से ही इम्पोर्ट की जाती हैं। जी हां, आपको शायद ये पता भी ना हो, लेकिन पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों से लेकर व्रत-उपवास में खाने वाली चीज़ों तक काफी कुछ पाकिस्तान से ही आता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान से कौन सी चीज़ें भारत में इम्पोर्ट की जाती हैं।