क्या आप जानते हैं रोज़ इस्तेमाल होने वाली ये चीज़ें पाकिस्तान से आती हैं?

क्या आपको पता है कि हम रोज़ाना जितनी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं उनमें से कितनी पाकिस्तान से आती हैं?
Shruti Dixit

भारत में कई चीज़ें ऐसी हैं जिनकी जरूरत लोग रोज़ाना करते हैं और उनके बिना दिन काटना भी मुश्किल हो जाता है। हम अपने घर में अगर गौर करें तो ये पता लगाना मुश्किल हो जाएगा कि आखिर कौन सी चीज़ भारत में बनती है और कौन सी चीज़ विदेश से इम्पोर्ट की जाती है। पिछले कुछ समय से भारत में ऐसा माहौल चल रहा है कि पाकिस्तान का नाम लेते ही लोगों को गुस्सा आ जाता है। इसे लेकर कई वाद-विवाद भी रोज़ाना ही होते रहते हैं और टीवी पर न्यूज डिबेट देख ली जाए तो लगता है कि अभी जंग होने ही वाली है।

पर इस सबके परे क्या आप जानते हैं कि रोज़मर्रा की कई चीज़ें पाकिस्तान से ही इम्पोर्ट की जाती हैं। जी हां, आपको शायद ये पता भी ना हो, लेकिन पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों से लेकर व्रत-उपवास में खाने वाली चीज़ों तक काफी कुछ पाकिस्तान से ही आता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान से कौन सी चीज़ें भारत में इम्पोर्ट की जाती हैं। 

 

1 सेंधा नमक

जी हां, पाकिस्तान के सिंध में सेंधा नमक का उत्पादन होता है और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सेंधा नमक यहीं प्राकृतिक रूप से मिलता है। जो सेंधा नमक आप भारत में व्रत में खाते हैं वो असल में पाकिस्तान से आता है। 

इसे जरूर पढ़ें- पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला नेता

 

10 ऊन

पाकिस्तान से ऊन, एनिमल हेयर, फैब्रिक, हॉर्स हेयर यार्न आदि बहुत कुछ मंगवाया जाता है। इतना ही नहीं जानवरों से जुड़े अन्य कई उत्पाद भी भारत में पाकिस्तान से इम्पोर्ट किए जाते हैं। 

तो अब आप जान गए होंगे कि पाकिस्तान से कितने सारे प्रोडक्ट्स को भारत में आयात किया जाता है। पर ये सिर्फ एक ही पिक्चर है क्योंकि भारत से भी पाकिस्तान में काफी कुछ निर्यात होता है। कैसा लगा आपको ये जानकर? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

2 फल और नट्स

पिछले साल की ही अगर बात करें तो भारत ने पाकिस्तान से 1.37 मिलियन डॉलर से ज्यादा के फल, नट्स और सिट्रस फ्रूट्स आदि बुलवा लिए हैं।  

3 एल्युमिनियम

भारत में एल्युमीनियम के बर्तनों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है और उन्हें पिघलाने के लिए धातु तो पाकिस्तान से ही आता है। 

 

4 मुल्तानी मिट्टी

कई लोग ये जानते ही नहीं है कि मुल्तानी मिट्टी क्या है। ये मिट्टी पाकिस्तान के मुल्तान प्रांत से आती है और इसे हमारे यहां किस तरह से यूज किया जाता है वो तो हमें पता ही है। 

5 पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स

भारत के पाकिस्तानी इम्पोर्ट्स में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं और ऐसे में आप समझ ही गए होंगे कि ये कितने जरूरी इम्पोर्ट्स में से एक साबित हो सकता है। इसमें मिनरल्स, डिस्टिलेशन प्रोडक्ट्स, फ्यूल आदि सब शामिल है। 

6 सल्फर

यहां सल्फर के साथ-साथ लाइम स्टोन्स आदि भी पाकिस्तान से मंगवाया जाता है। प्लास्टर, मिट्टी और पत्थर के साथ-साथ सल्फर जैसे खनिजों को पाकिस्तान से ही आयात किया जाता है। 

 

7 शक्कर

जी हां, हमारे यहां बहुत सारी शक्कर मिल हैं, लेकिन फिर भी जो प्रोडक्शन हमारे यहां होता है वो कम है और इसलिए शक्कर और कन्फेक्शनरी आदि को पाकिस्तान से आयात भी किया जाता है। हालांकि, ये बाकी इम्पोर्ट्स की तुलना में कम है, लेकिन है तो सही। 

 

8 रबर

पाकिस्तान में रबर का प्रोडक्शन भी काफी ज्यादा होता है और अगर 2019 के डेटा को ध्यान में रखा जाए तो हमने वहां से  $748.98K का सामान मंगवाया था। 

 

9 कपड़े

जी हां, कपड़े भी पाकिस्तान से इम्पोर्ट किए जाते हैं। नहीं-नहीं यहां मेड इन पाकिस्तान का टैग आपको नहीं दिखेगा दरअसल, यहां टेक्सटाइल की बात हो रही है और 2019 में ये डेटा 3.20 मिलियन डॉलर से ज्यादा था। 

इसे जरूर पढ़ें- पाकिस्तान की एक्ट्रेसेस के ब्यूटी सीक्रेट्स

 

pakistan Lesser Known Facts Myths and facts Imports sendha namak