ऐसे कई पाकिस्तानी महिला राजनीतिज्ञ रही हैं जो सुंदरता के मामले में एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं।
जानें पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला पॉलिटिशियन के बारे में।
कश्मला तारिक
कश्मला तारिक पाकिस्तान की मुस्लिम लीग (कायद-ए-आजम) से ताल्लुक रखती हैं। वो पंजाब प्रांत की महिला रिजर्व निर्वाचन क्षेत्र से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य भी थीं।
हिना रब्बानी खार
हिना पाकिस्तान की विदेश मंत्री थीं। बेहद खूबसूरत हिना बेबाकी से अपनी राय रखने और महिला अधिकारों के लिए खड़े रहने के लिए फेमस थीं।
आयला मलिक
आयला भी पाक की बेहद सुंदर और अपीलिंग नेत्रियों में से एक हैं। वो पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में शामिल हैं।
सासुई पालिजो
सासुई पालिजो सिंधी-पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ हैं। वप पाक की पीपीपी से ताल्लुक रखती हैं।
बुशरा अंजुम बट
बेहद खूबसूरत, बुशरा एक पाकिस्तानी पॉलिटिशियन्स हैं, जो जुलाई 2013 से मई 2018 तक पंजाब की प्रांतीय विधानसभा की सदस्य थीं।
मरियम नवाज
पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी, मरियम नवाज भी बेहद खूबसूरत हैं। वो राजनीति में भी काफी सक्रिय रहती हैं।
हिना परवेज बट
बला की खूबसूरत हिना परवेज बट बाल विवाह और घरेलू हिंसा पर अपनी बेबाक राय रखती हैं।
सुमेरा मालिक
सुमेरा काला बाग के नवाब की पोती हैं। राजनीतिज्ञ के अलावा सोशल वर्कर और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट हैं।
शर्मिला फारूकी
शर्मिला पाकिस्तान की ऐसी पॉलिटिशियन हैं जो ना केवल राजनीतिक गलियारों में बल्कि टॉक शो और फैशन शो में भी अक्सर दिखाई दे जाती हैं।
अलीजेह इकबाल हैदर
अलीजेह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी की स्पोक्सपर्सन हैं। वो पाक आम चुनाव 2013 में सिंध से चुनी गई थीं।
बेनजीर भुट्टो
मुस्लिम बहुलता वाले देश पाकिस्तान की वो पहली महिला प्रधान मंत्री थीं. उनकी डेथ 27 दिसम्बर 2007, को हुई।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com