herzindagi
tricks to save money if you live in canada

कनाडा में रहती हैं तो इन टिप्स की मदद से सेव करें पैसे

अगर आप कनाडा में रहती हैं, तो आसानी से पैसे सेव कर सकती हैं। इस विषय पर फाइनेंस एक्सपर्ट ने भी कुछ ऐसे तरीके बताएं हैं जिनसे आप पैसे सेव कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-05, 03:00 IST

कनाडा में रहने वालों को कई चीजों को मैनेज करना पड़ता है। जॉब से लेकर घर तक सबकुछ बहुत सोच समझकर करना चुनना पड़ता है। अगर आप कनाडा में रहती हैं और सेविंग भी करना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आसानी से पैसे सेव कर सकती हैं। 

1)पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करें 

how to save money if you live in canada by expert

फाइनेंस एक्सपर्ट रिया उप्रेती के अनुसार, आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करना चाहिए ताकि ईंधन और पार्किंग में आप बचत कर पाएं। इसके साथ ही आपको कार पूलिंग या फिर बाइक का यूज भी कर सकती हैं ताकि आपके पैसे सेव हो। आपको कम शुल्क वाले खाते को सेलेक्ट करना चाहिए और समय पर बिलों का भुगतान करें। इसके अलावा उच्च ब्याज वाले लोन को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें:जानिए आखिर क्या होता है नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट  

2)बजट बनाएं 

tips to save money if you live in canada

बजट बनाना सबसे जरूरी होता है। बजट बनाने से आपको यह पता चलती है कि आप कितना खर्च कर रही हैं और कितना सेव कर रही हैं। बजट बनाने से आप अपने खर्चों को ट्रैक कर पाएंगी।(सेविंग अकाउंट को बंद करने से पहले जानिए ये 3 जरूरी बातें)

साथ ही अपनी इनकम के अनुसार उन क्षेत्रों की पहचान कर पाएंगी जिसमें आपको खर्च अधिक हुआ है। इसके अलावा आपको ऐसी चीजों में कटौती करनी चाहिए जिन्हें प्राथमिकता देने की जरूरत नहीं है ताकि इससे आपके अनावश्यक खर्च खत्म हों। 

इसे ज़रूर पढ़ें-इन 5 हैक्स की मदद से अमेरिका में बचाएं पैसे

3)स्मार्ट शॉपिंग करें 

आपको कनाडा के मॉल्स में कीमतों की तुलना करके और सामान्य ब्रांडों पर कितनी छूट मिल रही है इसपर विचार करके ही शॉपिंग करनी चाहिए। इसके अलावा आप ऑनलाइन शॉपिंग करके भी पैसे बचा सकती हैं और कूपन, लॉयल्टी कार्यक्रम और कैशबैक ऑफर का इस्तेमाल करके भी पैसे बचा सकती हैं। अपने अनएक्सपेक्टेड खर्चों से बचाने के लिए आपको इमरजेंसी फंड भी बनाना चाहिए ताकि आप उसमें भी पैसे बचा सकें।

यह विडियो भी देखें

इन टिप्स की मदद से आप कनाडा में भी पैसे बचा सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

image credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।