चावल, दाल और शक्कर समेत कई सारी चीजें बोरियों में आती है। बहुत से घरों में महीने भर का राशन एक साथ लिया जाता है। ऐसे में आपके भी घर में यदि बोरियों में राशन के सामान आते हैं या घर पर बोरियां बेकार में ही पड़ी हुई है, तो आज हम उसे रियूज करने के कुछ बेहतरीन हैक्स बताएंगे। इन तरीकों से आप अपनी बोरियों को दोबारा से घर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये बोरियां बहुत मजबूत और अच्छी क्वालटी की होती है, इसलिए बहुत से लोग इसे रद्दी में बेच कर चार पैसा बना लेते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि रद्दी में बेचने से भी ज्यादा यह आपके लिए हेल्पफुल हो सकती है। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं, चावल की बोरियों को रियूज करने के हैक्स...
आपके घर पर पड़ी बेकार की बोरियों को आप क्रिएटिविटी के साथ दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि हम सभी को राशन और फल सब्जी के लिए थैला या झोला की जरूरत पड़ती है। झोला और थैला बाजार से खरीदने के बजाए आप इन बोरियों को टेलर के पास ले जाकर उससे झोला या थैला बनाने के लिए कह सकती हैं। प्लास्टिक की बोरियों से बनी यह झोला या थैला काफी मजबूत और टिकाऊ होती है।
घर खाना खाने के लिए चटाई या फिर धूप में चीजें सुखाने के लिए बड़ी साइज की चटाई की जरूरत सभी घरों में होती ही है। आप इन प्लास्टिक की बोरियों से छोटी से लेकर बड़ी तक हर साइज की चटाई बनवा सकती हैं। छोटी और बड़ी चटाई बाजार में आपको 100-200 से कम में नहीं मिलेगी, लेकिन आप उतने पैसे खर्च कर कई सारी चटाई टेलर से बनवा सकती हैं।
प्लास्टिक की बोरियों का उपयोग आप गार्डन एरिया में खाद या फिर पौधा लगाने के लिए भी कर सकती हैं। प्लास्टिक की चावल और अनाज की बोरियां काफी मजबूत होती है, जिसे पौधा लगाने के लिए यूज कर सकती हैं।
चावल या शक्कर की बोरियां काफी मजबूत होती है आप इसे साफ कर घर की वेस्ट चीजों को या फिर पुराने कपड़े, चादर और कंबल को लपेटकर रख सकते हैं। चीजों को स्टोर करने के साथ साथ उन्हें खराब होने से बचाने के लिए प्लास्टिक की बोरियां किसी प्रोटैक्टर से कम नहीं है।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।