herzindagi
image

स्याही से लेकर तेल के निशान तक.. इस जुगाड़ से मिनटों में साफ हो जाएंगे कपड़े पर लगे गहरे दाग

कपड़ों पर स्याही या तेल जैसे जिद्दी दाग सामान्य धुलाई से नहीं जाते, और महंगे केमिकल वाले क्लीनर कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस समस्या के लिए, एक घरेलू जुगाड़ है जो मिनटों में गहरे दाग साफ कर देगा। यह किफायती और प्राकृतिक तरीका आपके कपड़ों को फिर से बेदाग बना देगा।
Updated:- 2025-07-16, 18:58 IST

कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग किसी भी गृहिणी के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। खासकर स्याही, तेल, ग्रीस या चाय-कॉफी जैसे गहरे निशान, जो सामान्य धुलाई से जाने का नाम ही नहीं लेते हैं। यूं तो कपड़ों पर दाग लगना या उसका गंदा होना आम बात है। कई बार कपड़ों पर स्याही या तेल के दाग लग जाते हैं जो काफी गहरे होते हैं और इन्हें साफ करना आसान नहीं होता है। अक्सर लोग जब उनके कपड़े पर स्याही या तेल जैसे गहरे दाग को देखते हैं तो उस कपड़े को पहनना बंद कर देते हैं या उसे वेस्ट क्लॉथ में रख देते हैं। हालांकि अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। कपड़ों पर लगे गहरे दाग चाहे तेल के हो या स्याही के हम आपको कुछ ऐसे आसान जुगाड़ बताएंगे जिसकी मदद से आप कपड़े पर लगे गहरे से गहरे दाग को आसानी से छुड़ा लेंगे और अपने कपड़े को वेस्ट होने से बचा पाएंगे।

नींबू करेगा स्याही के दाग में जादू

नींबू का रस आपके कपड़े पर से स्याही का दाग मिनटों में छुड़ा सकता है। अगर आपके कपड़े पर स्याही का दाग लग गया है तो उस स्थान पर पहले नींबू का रस डाले। नींबू के रस के बाद दाग वाली जगह पर थोड़ा नमक डाले और इसे कुछ मिनटों तक ऐसे ही छोड़ दे। कुछ मिनटों बाद हल्के हाथों से या ब्रश की मदद से दाग वाली जगह को रगड़े। ऐसा करते ही आप देखें कि कपड़े से स्याही का दाग हल्का होने लगा है और देखते ही देखते यह गायब हो जाएगा। 

Effects of using lemon in cleaning

इसे भी पढ़ें- मानसून में कपड़ों से आती है बदबू? धोते वक्त डालें बस ये 2 चीजें, हफ्तों तक आएगी खुशबू

तेल के निशान के लिए टैल्कम पाउडर

कई बार काम के दौरान कपड़े पर तेल के निशान भी पड़ जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो आप घबराएं नहीं। तेल के निशान वाल स्थान पर टैल्कम पाउडर या कॉर्न फ्लोर छिड़क दे और 15-20 मिनट उसे ऐसे ही छोड़ दे। ये पाउडर कपड़े पर से तेल को पूरी तरह से सोख लेगा। इसके बाद कपड़े पर से पाउडर हटाकर सामान्य डिटर्जेंट से उसे धो ले तेल के निशान गायब हो जाएंगे। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- बनियान हो या सफेद शर्ट इस एक चीज से चमक जाएगी नई जैसी

बेकिंग सोडा मसाले के निशान को करेगा गायब

how to clean stained clothe

अगर किचन में खाना बनाने के दौरान या खाना खाने के दौरान कपड़े पर हल्दी या मसाले के दाग लग जाए तो उसे आप बेकिंग सोडा की मदद से तुरंत छुड़ा सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा और सिरके को मिलाकर पेस्ट बना ले और दाग वाले स्थान पर 10 मिनट तक छोड़ दे। थोड़ी देर बाद कपड़े को हल्के हाथ या ब्रश से थो ले आप देखेंगे कि मसाले निशान गायब हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- पसीने से सफेद कपड़े भी हो गए हैं पीले? जानें इसे वापस क्लीन करने का देसी नुस्खा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।