बालकनी से आ रही है अजीब सी बदबू? इन आसान टिप्स से पाएं चुटकियों में छुटकारा

अगर आपकी बालकनी से भी अजीब सी स्मेल आती है, तो इस आर्टिकल में बताए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

how do I make my balcony smell better

बालकनी हो या घर का कोई भी हिस्सा, साफ-सुथरा और खुशबूदार बनाए रखने से मूड बिल्कुल फ्रेश रहता है। यही नहीं, घरों में खुशहाली का माहौल भी बरकरार रहता है। दरअसल, आज इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं- बालकनी की। कई बार बरसात के मौसम में या ऐसे भी बालकनी से अजीब सी बदबू आने लगती है, जो बहुत परेशान करने वाली होती है। वास्तव में, यह गंदगी, कूड़े, पक्षियों के मल या आसपास के वातावरण से हो सकती है। अगर आपकी बालकनी से किसी भी तरह की बदबू आ रही है, तो आप घरेलू तरीके से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप अपनी बालकनी की बदबू से कैसे चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही, इसे नेचुरल तरीके से खुशबूदार बना सकते हैं।

बालकनी की करें सफाई

how to clean balcony fast

अपनी बालकनी को अच्छी तरह से साफ करें। किसी भी तरह की गंदगी, कूड़ा और मकड़ी के जाले को समय-समय पर हटाते रहें। फर्श को पानी और डिटर्जेंट से धोएं। साथ ही, दीवारों और छत को भी अच्छे से साफ करें।

बालकनी के दुर्गंध को कैसे करें दूर?

बेकिंग सोडा दुर्गंध दूर करने वाला एक अच्छा विकल्प है। इसे अपनी बालकनी में छिड़कें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। फिर, इसे झाड़ू से साफ कर दें। इसके अलावा, सिरका का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं। एक बाल्टी पानी में सिरका मिलाएं और इस घोल से अपनी बालकनी में पोछा लगा दें।

इसे भी पढ़ें-कम बजट में ऐसे सजाएं अपनी छोटी सी बालकनी, दोस्त से लेकर रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ

बालकनी में लगाएं ये पौधे

house plants for balcony

अपनी बालकनी से आने वाली गंध से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ सुगंधित पौधे लगा सकते हैं। जैसे कि तुलसी, पुदीना, या लैवेंडर। ये पौधे न केवल आपकी बालकनी को सुंदर बनाएंगे, बल्कि बदबू को भी दूर करेंगे।

इसे भी पढ़ें-इन छोटे-छोटे आईडियाज की मदद से सजाएं अपनी बालकनी

पक्षियों को रखें दूर

यदि आपकी बालकनी में पक्षियों का आना जाना लगा रहता है, तो इसके मल के कारण भी कई बार बदबू आती है। ऐसे में कोशिश करें कि अपनी बालकनी से इन्हें दूर ही रखें। इसके लिए आप जाल लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बिना गमले के इस तरह सजाएं अपने घर की छोटी बालकनी, राह चलता हर आदमी करेगा तारीफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP