पार्लर पाम, जिसे चमेदोरिया एलिगेंस भी कहा जाता है। यह एक पॉपुलर हाउस प्लांट है, जिसे अक्सर लोग अपने घर में लगाते हैं। यह एक एवरग्रीन प्लांट है, जो लो मेंटेनेंस में धीमी गति से बढ़ता है। यह पौधा आरेकेसिए परिवार से आता है और यह आमतौर पर 2-6 फीट की ऊंचाई तक बढ़ता है। नारियल के पत्ते की तरह इसके पत्ते लंबे आकार की तरह होते हैं और पौधे के बीच से इसके तने निकलते हैं। इसके खूबसूरत पत्ते इस पौधे का मुख्य आकर्षण है, इसलिए ज्यादातर लोग इसे अपने घरों में लगाना पसंद करते हैं। यदि आप भी इस खूबसूरत पौधे को घर पर लगाना चाह रहे हैं, तो चलिए जान लेते हैं इसे लगाने के तरीके और देखभाल के बारे में।
पार्लर पाम लगाने के लिए पौधा आप नजदीक नर्सरी या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पौधे खरीदते वक्त ध्यान रखें कि पौधे की कंडीशन अच्छी हो और वह स्वस्थ हो।
पार्लर पाम लगाने और उसके अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक मिक्स तैयार करें। पॉटिंग के लिए मिट्टी, ऑर्गेनिक खाद और रेत लें। इसके अलावा इसमें कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर खाद और कोकोपीट का उपयोग करें। इन सभी को अच्छे से मिक्स करें और ग्रो बैग या गमले में भरें।
इसे भी पढ़ें: तुलसी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?
यह विडियो भी देखें
आपने अपने घर पर पार्लर पाम लगा रखी है, तो उसकी देखभाल जरूरी है। सही केयरिंग से प्लांट अच्छे से ग्रो करेगा और खराब भी नहीं होगा।
पार्लर पाम के पौधे को घर के अंदर लगाया जाता है, लेकिन इसे थोड़ी मात्रा में धूप चाहिए होती है। इसलिए आप इसे घर के अंदर भी ऐसी जगह रखें, जहां सुबह के वक्त धूप आती हो।
पार्लर पाम के पौधे को पर्याप्त पानी की जरूरत होती है। इसलिए पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए रोजाना पानी डालें, ताकी पौधा सूखे नहीं और अच्छे से ग्रो करे।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में फूलों से भरा रहेगा आपका बगीचा, लगाएं ये पौधे
आपके पार्लर पाम के पौधे की समय समय पर प्रूनिंग करते रहें, ताकि पूराने डाल हटे और नई डाल आने के लिए स्पेस मिलती रहे। साथ ही सही आकार के लिए भी प्रूनिंग जरूरी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।