herzindagi
how to grow dragon fruit

Dragon fruit farming- ड्रैगन फ्रूट के पौधे को घर में लगाने से क्या हैं फायदे, लगाने में सिर्फ इतनी आएगी लागत

क्या आप फल के दुकानों पर सबसे अलग और अनोखा दिखने वाला ड्रैगन फ्रूट के सही इस्तेमाल जानते हैं। इस फल का सेवन करने से हमारे सेहत भी पड़ता है ये असर, जानें कम से कम लागत में कैसे देखभाल करें?
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-08-29, 12:43 IST

इन दिनों जलवायु परिवर्तन की वजह से लोगों के सेहत में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इससे आपके सेहत पर कई बार बुरा असर भी पड़ सकता है। अच्छी सेहत बरकरार रखने के लिए हम न्यूट्रिशनिस्ट से भी सलाह लेते हैं।दरअसल, ऐसे में हम बाजार में मिलने वाले कई किस्म के फलों की पहचान भी नहीं कर पाते हैं, जिनके फायदे सेहत के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं, कई बार फल की कीमत आपके पॉकेट पर गहरा असर डालती है।

इसलिए, फलों में ड्रैगन फल की खेती इन दिनों भारत में काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यह एक मीठा और रसीला फल होता है, जो कैक्टस परिवार से संबंध रखता है। ड्रैगन फल की खेती आसान है और इसकी लागत भी लगभग कम ही आती है। इसे वेरियस टाइप की मिट्टी और जलवायु में उगाया जा सकता है।

grow dragon fruit in minimum cost a 

ड्रैगन फल के पौधे को लगाने में क्या जरूरी विधि है?

  • ड्रैगन फल की खेती के लिए एक सही प्लेस का सिलेक्शन के इंपोर्टेंट होता है। इसके लिए एक ऐसी जगह होनी चाहिए, जहां अच्छी तरह से सूरज की रोशनी से मिल सके। पानी की निकासी अच्छी हो। मिट्टी भी अच्छी तरह से सूखी और भुरभुरी होनी चाहिए।
  • ड्रैगन फल के पौधे को लगाने के लिए दो मीटर की दूरी पर ही गड्ढे खोदें। हर एक गड्ढे में 20-25 किलोग्राम अच्छी तरह से सड़ी हुई खाद मिला लें। पौधे को खोदे हुए गड्ढे में रखें और मिट्टी से भरें। पौधे को अच्छी तरह से पानी दें।
  • ड्रैगन फल के पौधे को हर दिन पानी देना चाहिए। गर्मियों के मौसम में पौधे को दो बार पानी देना पड़ सकता है। पौधे को हर महीने एक बार जैविक खाद यानी ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर भी देना चाहिए।
  • नियमनुसार बागवानी करने पर ड्रैगन फल का पौधा 2-3 साल में फल देना शुरू कर देता है। एक पौधे से औसतन 50-60 फल निकलते हैं। ड्रैगन फल की कीमत 100-200 रुपये किलोग्राम के बीच होता है।
  • किचन गार्डेनिंग के अलावा ड्रैगन फल की खेती भी प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है। इसकी खेती के लिए कम लागत और कम रखरखाव की जरूरत पड़ती है। ड्रैगन फल के फल को ताजा या हिफाजत से रखा जा सकता है। इसे पीने के लिए जूस, खाने में जैम या फिर मिठाई के तौर पर मुरब्बा आदि में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अगर आप ड्रैगन फल की खेती में रुचि रखते हैं, तो आप किसी एग्रीकल्चर के एक्सपर्ट से कंसल्टेशन ले सकते हैं। वे आपको सही पौधे की किस्म, मिट्टी, जलवायु की जरूरतों और किचन गार्डेनिंग के साथ इसकी खेती के बारे में जुड़ी सभी जानकारी दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें, अपने घर पर गमले में उगाएं ड्रैगन फ्रूट का पौधा, जानें पूरी प्रकिया

भारत में किचन गार्डनिंग को लोग पहले से काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इसमें घरेलु महिलाएं खाली वक्त में अपने छत पर या आंगन में किचन गार्डनिंग कर सकती हैं। इससे आपको हर बाजार पर डिपेंड नहीं होना होगा। आप अपने घर पर भी कम लागत में ड्रैगन फल उगा सकते हैं। इसमें ड्रैगन फल की कम से कम लागत का अनुमान किया गया है।

how to grow dragon fruit plant

यहां हम बात करेंगे कि आप अपने किचन गार्डन में कम लागत में ड्रैगन फल कैसे उगा सकते हैं? 

यह विडियो भी देखें

  • पौधे की कीमत: 80 रुपये प्रति पौधा
  • खाद की लागत: 20-25 किलोग्राम प्रति पौधा, 500 रुपये प्रति टन
  • पानी की आपूर्ति: 1000 रुपये प्रति सीजन
  • मेहनताना, अगर आप माली की मदद लेते हैं तब: 2000 रुपये प्रति सीजन
  • कुल लागत: 3800 रुपये प्रति पौधा

इसके अलावा, आपको एक सूटेबल जगह और एक घेरदार बाड़ की भी जरूरत पड़ सकती है। निर्धारित जगह को अच्छी तरह से सूरज की रोशनी और पानी के निकासी के साथ चिन्हित कर लेनी चाहिए। घेरदार बाड़ पौधे को जानवरों और पक्षियों से बचाने में मदद कर सकता है, नहीं तो इसके लिए आपको निगरानी करनी पड़ सकती है।

यदि आप एक ही समय में कई पौधे लगाते हैं, तो लागत प्रति पौधा कम हो जाएगी। उदाहरण के लिए, 10 पौधों की लागत लगभग 7,50 रुपये सकती है, इसके लिए आपको माली से मोल भाव करना होगा। जब किसी से कोई सामान अधिक मात्रा ले रहे हैं तो मोल भाव करने से दुकानदार के लिए नुकसान का सौदा भी नहीं होगा और आपको मुनाफे में सामान की कीमत पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें, ड्रैगन फ्रूट्स खरीदते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान, ऐसे चुनें मीठे फल

dragon fruit in india

 

ड्रैगन फल की खेती भारत में कम लागत में की जा सकती है। एक एकड़ में ड्रैगन फल की खेती की कुल लागत लगभग 5 लाख रुपये है। इस लागत में शामिल हैं:

  • भूमि की लागत
  • पौधों की लागत
  • उर्वरकों और कीटनाशकों की लागत
  • पानी की लागत
  • मेहनताना की लागत
  • अन्य लागत (जैसे बाड़ लगाना, खरपतवार की साफ सफाई आदि)

ड्रैगन फल के पौधे को लगाने के लिए एक एकड़ में लगभग 1000 पौधे लगाए जा सकते हैं। एक पौधे से औसतन 50-60 फल मिलते हैं। यदि एक फल की कीमत 150 रुपये है, तो एक एकड़ में ड्रैगन फल की खेती से लगभग 10 लाख रुपये का लाभ हो सकता है। तो, भारत में ड्रैगन फल की खेती की कम से कम लागत लगभग 5 लाख रुपये है। इस लागत को कम करने के लिए, आप नीचे दिए गए उपाय भी आजमा सकते हैं।

 

  • कम लागत वाली जमीन का चयन करें।
  • लोकल लेवल पर पौधे खरीदें।
  • उर्वरकों और कीटनाशकों का कम से कम उपयोग करें।
  • अपने खेत में पानी का सही उपयोग करें।
  • मजदूरी की लागत को कम करने के लिए परिवार के सदस्यों की मदद लें।
  • अगर आप इन उपायों का पालन करते हैं, तो आप भारत में ड्रैगन फल की खेती को कम लागत में शुरू कर सकते हैं। इससे बाजार में बढ़ती मांग को भी पूरा किया जा सकता है।

 

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

 

Pic credit- Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।