What Kills Bed Bugs Instantly: घर की रोजाना साफ-सफाई करने के साथ ही हफ्ते में एक से दो बार चादर बदलते हैं। साफ-सुथरी चादर न केवल देखने में सुंदर लगती है बल्कि नींद भी अच्छी आती है। लेकिन अगर आप गद्दे को नहीं पलटते या धूप अच्छे से नहीं दिखाते हैं, तो इसमें से एक अजीब महक और धूल-मिट्टी जमा हो जाती है। इतना ही नहीं बल्कि कई बार तो बिस्तर में छोटे-छोटे खटमल अपना घर बना लेते हैं। अब ऐसे में रात में चैन की नींद छोड़ो सुकून से लेटना तक मुश्किल हो जाता है। अगर एक बार ये गद्दे में छिप जाएं, तो इन्हें निकालना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। इन्हें दूर करने के लिए आमतौर पर लोग बाजार से महंगे केमिकल स्प्रे और इंसेक्ट कंट्रोलर खरीद कर लाते हैं। लेकिन अक्सर उनसे भी पूरी तरह छुटकारा नहीं मिल पाता है।
छोटे-छोटे से दिखने वाले ये खटमल इतने चालाक होते हैं कि वे गद्दे की सिलाई, बिस्तर के कोनों और फर्नीचर की दरारों में आसानी से छिप जाते हैं, जिससे उन्हें ढूंढना और खत्म करना मुश्किल हो जाता है। ये छोटे-छोटे कीट न केवल आपकी नींद खराब करते हैं बल्कि इनके काटने से होने वाली खुजली और त्वचा पर लाल निशान आपको पूरे दिन परेशान कर सकते हैं।
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इस खटमलों से परमानेंट छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप घर में रखी दो घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर इनसे छुटकारा पा सकती हैं। चलिए इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन कीटों से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।
बेकिंग सोडा और टेलकम पाउडर आएगा काम
खटमल से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि खटमल के लिए एक कारगर नेचुरल कंट्रोलर की तरह काम करता है। नीचे जानिए कैसे करें इस्तेमाल-
- बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने गद्दे और उसके आसपास के फर्नीचर को अच्छी तरह वैक्यूम करें।
- इससे जितने खटमल और उनके अंडे हैं, उनसे छुटकारा पा सकती हैं।
- इसके लिए एक महीन छलनी का उपयोग करके, बेकिंग सोडा को गद्दे की सिलाई, किनारों, बिस्तर के फ्रेम की दरारों और फर्नीचर के उन सभी कोनों में छिड़कें।
- खासकर बिस्तर के नीचे और चारों ओर अच्छे से छिड़कें।
- इसे कुछ घंटों या रात भर के लिए छोड़ दें ताकि बेकिंग सोडा अच्छे से काम कर सके।
- अगले दिन छिड़के हुए बेकिंग सोडा को एक बार फिर अच्छी तरह छाड़े।
- अगर गद्दे से बदबू आ रही है, तो इस प्रोसेस के बाद टेलकम पाउडर का छिड़काव करें।
इसे भी पढ़ें-तेज पत्ते को इन 3 तरीकों से इस्तेमाल कर पा सकती हैं खटमल से छुटकारा, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
सिलिका पाउडर का खटमल भगाने के लिए कैसे करें इस्तेमाल?
सिलिका पाउडर बहुत महीन होता है। ऐसे में इसे इस्तेमाल करने से पहले मास्क जरूर लगाएं। साथ ही हाथों में दस्ताने पहनने और बच्चों को छिड़काव वाली जगह से दूर रखें।
- सबसे पहले अपने गद्दे, बिस्तर के फ्रेम, सोफे, दरारें और उन सभी जगहों को अच्छी तरह से साफ करें, जहां पर खटमल हो सकते हैं।
- अगर आप सिलिका जेल के पैकेट का यूज कर रही हैं, तो उन्हें खोलकर फैलाएं।
- इसके अलावा इसका पाउडर बनाकर बिस्तर के हर एक कोने पर छिड़कें।
- सिलिका पाउडर को कुछ दिनों या एक हफ्ते तक लगा रहने दें।
- एक हफ्ते के बाद छिड़के हुए पाउडर को अच्छी तरह से साफ करें। यदि अभी-भी खटमल की संख्या देखने को मिल रही है, तो इस प्रोसेस को दोबारा अपनाएं।
इसे भी पढ़ें-खटमलों की खटिया खड़ी कर देगा फ्री का यह 1 पत्ता, डालते ही हो जाएंगे बेचैन...नापने लगेंगे बाहर का रास्ता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों