बेड बग्स यानी पलंग पर रहने वाले छोटे-छोटे कीड़े जो रात को सोते समय आपको काटते हैं। ये कीड़े छोटे होते हैं लेकिन बहुत ही ज्यादा परेशानी का कारण बन सकते हैं। बाजार में इनसे छुटकारा पाने के लिए कई चीजें मिलते हैं, लेकिन किचन में मौजूद कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर आप बिना किसी केमिकल्स के भी बेड बग्स से छुटकारा पा सकते हैं।
सिरका बेड बग्स को मारने में काफी प्रभावी होता है। इसका एसिडिक नेचर बेड बग्स को खत्म करने में मदद करता है। सिरके को पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और इसे उन जगहों पर स्प्रे करें।
बेकिंग सोडा भी बेड बग्स से निपटने के लिए कारगर होता है। बेकिंग सोडा को उन जगहों पर छिड़क दें जहां बेड बग्स मौजूद हों। 2-3 दिनों के बाद इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें।
नींबू का रस भी बेड बग्स को मारने में कारगर होता है। इसमें मौजूद एसिड बेड बग्स को दूर भगाने में मदद करता है। नींबू के रस को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और पूरे बेड पर छिड़क दें। नींबू की तेज खुशबू भी बेड बग्स को दूर रखती है।
इसे भी पढ़ें: बिस्तर में छिपे खटमल से इन घरेलू नुस्खों से छुटकारा पाएं
टी ट्री ऑयल अपने एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है। इसका इस्तेमाल बेड बग्स से लड़ने के लिए भी किया जा सकता है। टी ट्री ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें। यह तेल बेड बग्स को मारने के साथ-साथ उनके दोबारा आने से भी रोकता है।
इसे भी पढ़ें: घर से कोसों दूर भागेंगे खटमल, बस अपनाएं ये कारगर उपाय
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Image Credit - FREEPIK
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।