How To Get Rid Of Bathroom Bad Smell: टॉयलेट से आने वाली गंदी बदबू का समस्या लगभग सभी घरों में होती है। अच्छे से सफाई करने के बाद भी बाथरूम और टॉयलेट से गंदी स्मेल आने लगती है। अगर ऐसे में कोई मेहमान आ जाए, तो ये शर्मिंदगी का भी कारण बन सकता है। बिजी शेड्यूल की वजह से सभी के पास इतना टाइम नहीं होता कि वो बार-बार टॉयलेट की सफाई कर सकें। ऐसे में हर कोई एक ऐसा समाधान चाहता है, जिससे बिना सफाई के ही टॉयलेट की गंदी बदबू से छुटकारा मिल सके।
अगर आप भी बिना किसी मेहनत के बाथरूम और टॉयलेट से आने वाली गंदी बदबू से राहत पाना चाहते हैं, तो इसमें फेस मास्क और नींबू वाली वायरल इंटरनेट ट्रिक आपके काम आ सकती है। एक बार इस ट्रिक को आजमा लिया, तो आपको हफ्तेभर टॉयलेट से आने वाली बदबू की टेंशन नहीं रहेगी। इस हैक से फ्लश करते ही आपका टॉयलेट साफ भी होगा और उसकी गंदी स्मेल भी दूर होगी। आइए जानें मास्क और नींबू से बदबू दूर करने का वायरल तरीका...
यह भी देखें- सफाई के बाद भी आ रही है बाथरूम से गंदी बदबू, तो फटाफट करें ये 4 काम
कंबोड से आने वाली गंदी बदबू को दूर करने वाला हैक आजमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले 2 नींबू के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। अब एक सर्जिकल फेस मास्क को लें और उसका ऊपरी हिस्सा स्ट्रिप्स के साथ कैंची की मदद से कट कर लें। इसे ऐसे काटें कि इसमें आप थैली की तरह कुछ भी भर सकें। अब इसमें नींबू के टुकड़े भरने के लिए आपको जगह मिलेगी। इसमें नींबू भर लें और कटी हुई स्ट्रिप्स की ही मदद से इसे बांध भी लें।
यह विडियो भी देखें
जब आप मास्क के अंदर नींबू के कटे हुए टुकड़ों को भरेंगे, तो ये एक थैली की तरह नजर आएगा। आपका तैयार पैकेट अब बाथरूम की बदबू दूर कर सकता है। इसके लिए इसकी एक साइड की स्ट्रिप्स की मदद से इसे प्लश टैंक के अंदर लटका दें। नींबू का एसिड हर इस्तेमाल के साथ फ्लश टैंक के पानी के साथ मिक्स हो जाएगा। जब भी आप फ्लश करेंगे, तो कंबोड नींबू के एसिड से क्लीन होता रहेगा। इससे आपको हफ्तेभर गंदी स्मेल की टेशन नहीं रहेगी।
यह भी देखें- बाथरूम की गंदी बदबू ने कर दिया है परेशान? इस सफेद चीज वाली ट्रिक से मिनटों में मिलेगी राहत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Meta AI, Her Zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।