Tips to Fix Mattress Shape: हम सभी के घर गद्दे का इस्तेमाल होता है। गद्दे के बिना शायद ही आप अपने बेड का इस्तेमाल कर पाएं। हालांकि, बहुत बार गद्दा अलग-अलग जगहों से दब या मुड़ जाता है। ऐसे में पूरे गद्दे की शेप बिगड़ जाती है, जिससे कमर दर्द जैसी समस्या भी होती है। बता दें कि इस परेशानी को आप खुद कुछ टिप्स की मदद से खत्म कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
अगर आपका गद्दा एक ही जगह से दब गया है, तो आप उसे पलट दें। ऐसा करने से दबा हुआ गद्दा नीचे की तरफ चला जाएगा और कुछ ही दिनों में सही शेप ले लेगा। कोशिश करें की आप समय-समय पर गद्दे को पलटते रहें। ऐसा करने से गद्दे की दबने की संभवाना कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ेंः कीड़े-मकोड़े पहुंचा सकते हैं आपके गद्दे को नुकसान, बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
गद्दा अगर बेड से अलग नहीं हो पा रहा है, तो आप बेड की जगह भी बदल सकते हैं। दरअसल बहुत बार हम बेड के एक ही कोने पर पूरे दिन बैठे रहते हैं। ऐसा होने पर वो हिस्सा दब जाता है। अगर आप बेड को घुमा देंगे, तो गद्दे की जगह खुद-ब-खुद बदल जाएगी और शेप सही रहेगी। (गद्दे पर लगे चाय के दाग ऐसे करें साफ)
इन सभी टिप्स के अलावा अगर आपका गद्दा वांरटी में है, तो आप कंप्लेंट भी कर सकते हैं। आजकल गद्दे के साथ वारंटी मिलती है, जो आपकी परेशानी दूर कर सकती है।
इसे भी पढ़ेंः पुराने गद्दे को ऐसे करेंगे साफ तो लगेगा बिल्कुल नया
यह विडियो भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।