Plant Care Tips: बारिश का मौसम या हल्की ठंडक का हर सीजन में घर से लेकर बगीचा हर-जगह चींटियों का आतंक देखने को मिल जाता है। जैसे-तैसे करके हम चींटियों को एक बार घर से बाहर निकाल भी सकते हैं। लेकिन अगर एक बार बगीचे और पौधे में चींटियां आ जाएं, तो उसे दूर करना मुश्किल भरा काम हो जाता है। ये पौधों की ग्रोथ से लेकर उनकी हेल्थ को खराब कर देती हैं। ऐसे में अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट या पेस्टिसाइड स्प्रे खरीद कर लाते हैं। लेकिन इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप चींटियों को बगीचे भगा सकती हैं।
लहसुन के छिलके और कली का घोल
हम सभी अक्सर लहसुन को छिलकर उसके छिलके को कचरे में फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो बता दें, कि आप इसकी मदद से बगीचे में आई चींटियों को दूर कर सकती हैं।
- लहसुन के छिलके और कली में प्राकृतिक कीटनाशक गुण पाए जाते हैं।
- इसके लिए कुछ लहसुन की कलियों को पीसकर पानी में उबालें।
- अब इस घोल को ठंडा करके बोतल छान लें।
- इसके बाद इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर बगीचे और पौधे पर स्प्रे करें।
इसे भी पढ़ें-दुनिया भर में लोग फॉलो करते हैं ये गार्डनिंग हैक्स, आप भी जानें
हरी मिर्च का स्प्रे
- चींटियों को भगाने के लिए आप मिर्च का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके लिए आपको कुछ सूखी या हरी मिर्च को पीसकर पानी में उबालना है।।
- अब इस घोल को छानकर चींटियों वाली जगह पर स्प्रे करें।
दालचीनी का करें छिड़काव
- अगर आप ऊपर के दो उपायों को नहीं अपना सकती हैं, तो आप दालचीनी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके लिए दालचीनी की खुशबू चींटियों को पसंद नहीं होती ऐसे में आप इसका यूज करना बेस्ट ऑप्शन है।
- दालचीनी पाउडर या पानी को पौधों के आसपास छिड़काव करें।
कॉफी पानी का करें छिड़काव
- बगीचे से चींटियों के आतंक को खत्म करने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- कॉफी में मौजूद कैफीन चींटियों को दूर रखता है।
- इसके लिए कॉफी के पानी को गर्म करें उबलता हुए चींटी आने वाली जगह पर डालें।
इसे भी पढ़ें-गार्डनिंग के दौरान जिप लॉक बैग का कुछ इस तरह करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों