पीतल की चीज़ें किसी भी जगह को एक रॉयल और विंटेज लुक देती हैं। अमूमन हम अपने घर में किचन की शेल्फ से लेकर पूजा घर व बालकनी के कोने में पीतल की आइटम्स को रखना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप पीतल की आइटम्स से अपने घर को हमेशा खूबसूरत बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको इनकी सही तरह से केयर करने की जरूरत होती है। लेकिन सच्चाई ये है कि इन्हें चमकदार बनाए रखना थोड़ा टफ काम होता है। समय के साथ इनका ग्लो फीका पड़ने लगता है और पीतल की आइटम्स थोड़ी डल नजर आने लगती हैं।
अमूमन यह देखने में आता है कि पीतल की आइटम्स को साफ करने के लिए लोग महंगे क्लीनर व हार्श केमिकल का इस्तेमाल करते हैं। जबकि वास्तव में आपको बेवजह पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो अपनी किचन की आइटम्स की मदद से ही क्लीनर बना सकती हैं। जी हां, हल्दी और नारियल तेल की मदद से आप पीतल की आइटम्स को आसानी से साफ कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप हल्दी और नारियल तेल की मदद से पीतल की चीजों को किस तरह साफ करें-
अगर आप पीतल की आइटम्स को साफ करने के लिए नारियल तेल और हल्दी का इस्तेमाल करती हैं तो इससे कई फायदे मिलते हैं। सबसे पहले तो नारियल तेल की एक हल्की परत पीतल पर कोटिंग जैसा काम करती है। ये पीतल को पूरी तरह आग से नहीं बचाता, लेकिन रसोई की हल्की गर्मी, नमी और रोज़ाना के दाग-धब्बों से जरूर थोड़ा बचाव होता है। साथ ही, नारियल तेल पीतल की चमक वापस लाने में बहुत बढ़िया काम करता है। नारियल तेल की कोटिंग पीतल को जल्दी काला होने से बचाती है। वहीं, हल्दी एक माइल्ड एब्रेसिव होती है, जो की मटमैली परत को हटाने में मदद करती है और चमक भी बढ़ाती है। साथ ही इसमें बैक्टीरिया से लड़ने की शक्ति भी होती है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Brass Utensils Cleaning Trips: सोने की तरह चमकेंगे पीतल के बर्तन, गर्म पानी में डाली गई इस चीज से करें सफाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।