herzindagi
natural brass cleaning methods

केमिकल नहीं, अब हल्दी और नारियल तेल से चमकाएं पीतल की पुरानी चीजें

अगर आपके घर में पीतल की पुरानी आइटम्स रखी हैं और आप उसे नेचुरल तरीके से साफ करना व चमकाना चाहती हैं तो ऐसे में हल्दी और नारियल तेल का पेस्ट आपके काम आ सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-19, 14:00 IST

पीतल की चीज़ें किसी भी जगह को एक रॉयल और विंटेज लुक देती हैं। अमूमन हम अपने घर में किचन की शेल्फ से लेकर पूजा घर व बालकनी के कोने में पीतल की आइटम्स को रखना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप पीतल की आइटम्स से अपने घर को हमेशा खूबसूरत बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको इनकी सही तरह से केयर करने की जरूरत होती है। लेकिन सच्चाई ये है कि इन्हें चमकदार बनाए रखना थोड़ा टफ काम होता है। समय के साथ इनका ग्लो फीका पड़ने लगता है और पीतल की आइटम्स थोड़ी डल नजर आने लगती हैं।

अमूमन यह देखने में आता है कि पीतल की आइटम्स को साफ करने के लिए लोग महंगे क्लीनर व हार्श केमिकल का इस्तेमाल करते हैं। जबकि वास्तव में आपको बेवजह पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो अपनी किचन की आइटम्स की मदद से ही क्लीनर बना सकती हैं। जी हां, हल्दी और नारियल तेल की मदद से आप पीतल की आइटम्स को आसानी से साफ कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप हल्दी और नारियल तेल की मदद से पीतल की चीजों को किस तरह साफ करें-

नारियल तेल और हल्दी का इस्तेमाल क्यों करें

cleaning utensils naturally

अगर आप पीतल की आइटम्स को साफ करने के लिए नारियल तेल और हल्दी का इस्तेमाल करती हैं तो इससे कई फायदे मिलते हैं। सबसे पहले तो नारियल तेल की एक हल्की परत पीतल पर कोटिंग जैसा काम करती है। ये पीतल को पूरी तरह आग से नहीं बचाता, लेकिन रसोई की हल्की गर्मी, नमी और रोज़ाना के दाग-धब्बों से जरूर थोड़ा बचाव होता है। साथ ही, नारियल तेल पीतल की चमक वापस लाने में बहुत बढ़िया काम करता है। नारियल तेल की कोटिंग पीतल को जल्दी काला होने से बचाती है। वहीं, हल्दी एक माइल्ड एब्रेसिव होती है, जो की मटमैली परत को हटाने में मदद करती है और चमक भी बढ़ाती है। साथ ही इसमें बैक्टीरिया से लड़ने की शक्ति भी होती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Kitchen Cleaning Tips: स्टील के जले हुए बर्तन नहीं हो रहे हैं साफ? 5 रुपये का यह जादुई नुस्खा आएगा आपके बेहद काम

पेस्ट के लिए आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल (हल्का गरम)
  • आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

पीतल साफ करने के लिए पेस्ट कैसे बनाएं-

homemade brass polish

  • सबसे पहले नारियल तेल को हल्का गर्म कर लें।
  • अब इसमें हल्दी पाउडर डालकर मिक्स कर लें।
  • ध्यान दें कि पेस्ट इसका टेक्सचर किसी मलहम जैसा होना चाहिए, जो न ज़्यादा पतला हो और न ज़्यादा गाढ़ा।

पेस्ट को किस तरह इस्तेमाल कैसे करें-

  • सबसे पहले पीतल की चीज को किसी साफ कपड़े से पोंछ लें, ताकि साफ हो जाए।
  • अब पेस्ट को कपड़े या उंगलियों की मदद से पूरी सतह पर लगा दें।
  • इसे 10-15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें, ताकि तेल अंदर समा जाए और हल्दी अपना असर दिखा सके।
  • अब एक नरम कॉटन के कपड़े से हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में रब करें। आपको चमक नजर आने लगेगी।
  • फिर एक साफ कपड़े से अच्छे से पोंछें।

यह भी पढ़ें: Brass Utensils Cleaning Trips: सोने की तरह चमकेंगे पीतल के बर्तन, गर्म पानी में डाली गई इस चीज से करें सफाई

काम आएंगे ये टिप्स भी-

how to make brass shiny again

  • जब भी पीतल की आइटम को साफ करें तो हल्दी को बहुत देर तक न छोड़ें, नहीं तो पीतल पर पीला रंग छोड़
  • सकती है।
  • अगर हल्का पीला रंग रह जाए, तो नींबू और नमक से हल्का सा रगड़ें। इससे उसे आसानी से साफ करने में
  • मदद मिलेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।