herzindagi
How do you remove scratches from steel Almirah

नारियल तेल में मिलाएं एक चम्मच सिरका, अलमारी से लेकर गाड़ी के स्क्रैच का हो सकता है सफाया

अलमारी से लेकर गाड़ी पर लगे स्क्रैच का सफाया करने में नारियल तेल और सिरका आपकी मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि किस तरह से नारियल तेल में एक चम्मच सिरका मिलाने से स्क्रैच हटाए जा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-03-02, 08:30 IST

नारियल तेल और सिरका, दोनों का ही ज्यादातर इस्तेमाल किचन में किया जाता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि इन्हें मिलाकर घर की कई समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। जी हां, नारियल तेल और सिरका का मिक्सचर केवल अलमारी और फर्नीचर की चमक बरकरार रखने में मदद नहीं करता है, बल्कि गाड़ी के हल्के स्क्रैच और दाग-धब्बे साफ करने में भी कारगर साबित हो सकता है। दरअसल, नारियल तेल अपनी चिकनाहट और मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है, जो लड़की और मेटल की सतह को चमकाने में मदद कर सकता है। वहीं, सिरका को क्लीनिंग एजेंट माना जाता है, जो जमी गंदगी, धूल और पानी के दाग हटाने में मदद कर सकता है। ऐसे में दोनों का मिक्सचर क्लीनर और पॉलिश के रूप में काम कर सकता है।

अगर आपकी भी लकड़ी की अलमारी, दरवाजों या टेबल पर दाग-धब्बे और हल्की खरोंच यानी स्क्रैच आ गए हैं, तो नारियल तेल और सिरका का मिक्सचर आपकी मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि किस तरह से नारियल तेल और सिरका से स्क्रैच हटाने वाला मिक्सचर तैयार करना है और इसे कैसे इस्तेमाल करना है।

नारियल तेल और विनेगर से तैयार करें स्क्रैच हटाने वाला मिक्सचर

Scratch removal polish with coconut oil

स्क्रैच हटाने वाला मिक्सचर बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें 4 से 5 चम्मच नारियल का तेल डालें। अब एक चम्मच सफेद सिरका यानी व्हाइट विनेगर लें और नारियल तेल में डालकर मिक्स कर दें। इसके बाद नारियल तेल और विनेगर को 1 से 2 मिनट के लिए गैस पर गर्म करें। नारियल तेल और विनेगर का मिक्सचर तैयार है, इसे आप स्क्रैच हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या घर के लकड़ी के दरवाजे दिखने लगे हैं पुराने? नारियल तेल की इस आसान ट्रिक से दिख सकते हैं नए जैसे

इन चीजों के स्क्रैच हटाने में मदद कर सकता है नारियल तेल और विनेगर का मिक्सचर

लकड़ी की अलमारी

इस्तेमाल के साथ लकड़ी की अलमारी पर स्क्रैच लग जाते हैं। यह स्क्रैच देखने में काफी बुरे लगते हैं, ऐसे में इन्हें हटाने के लिए नारियल तेल और विनेगर का मिक्सचर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए मिक्सचर में एक मुलायम कॉटन का कपड़ा डुबोएं और फिर उसे लकड़ी की अलमारी के स्क्रैच वाली जगह पर रगड़ें। हालांकि, नारियल तेल और विनेगर का मिक्सचर एक नेचुरल तरीका है, इसमें केमिकल्स नहीं होते हैं। ऐसे में इसका पहली बार में ही 100 परसेंट रिजल्ट मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

एलुमिनियम अलमारी

नारियल तेल और विनेगर का मिक्सचर एलुमिनियम की अलमारी के स्क्रैच हटाने में भी मदद कर सकता है। हालांकि, इसका असर पेंट या पॉलिश के मुकाबले थोड़ा कम देखने को मिल सकता है।

कार के स्क्रैच 

car scratch removal

अगर आपकी अलमारी पर हल्के स्क्रैच लग गए हैं, तो भी आप नारियल तेल और विनेगर के मिक्सचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कॉटन का कपड़ा लें और उसपर मिक्सचर को लगा लें। अब इस कपड़े को गाड़ी के स्क्रैच वाले हिस्से पर रगड़ें। ऐसा 2 से 3 बार रिपीट करने पर गाड़ी के हल्के स्क्रैच कम हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: लकड़ी के फर्नीचर की उड़ गई है रंगत? छोटा-सा नींबू करेगा वुड पॉलिश बनाने में ऐसे मदद

लैदर का सामान

नारियल तेल और विनेगर के मिक्सचर का इस्तेमाल केवल फर्नीचर या गाड़ी के स्क्रैच ही नहीं, बल्कि लैदर का सामान चमकाने में भी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और उसे मिक्सचर में डुबा लें। अब कपड़े को हल्के हाथ से लैदर के बैग, जैकेट या जूतों के स्क्रैच पर रगड़ें। यह ट्रिक हल्के स्क्रैच हटाने के साथ लैदर का सामान चमकाने में भी मदद कर सकती है। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Meta AI and Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।