क्रिकेट के महाकुंभ IPL का खुमार इन दिनों पूरे देश के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। रोज शाम अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करते कुछ फैंस स्टेडियम तो कुछ काफी फैंस टीवी स्क्रीन के सामने नजर आते हैं। 22 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होगा और इसमें 10 टीमें 74 मैचों में आईपीएल 2025 के खिताब के लिए भिड़ रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी टीम के सपोर्ट में लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं। आईपीएल का यह टूर्नामेंट केवल एंटरटेमेंट का ही नहीं, बल्कि कमाई का भी काफी बड़ा जरिया है। आईपीएल में टीम ओनर्स कमाई करते हैं...क्रिकेटर्स को करोड़ों में खरीदा जाता है, यह तो हम सभी जानते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि आईपीएल में कमेंटेटर्स भी करोड़ों की कमाई करते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि IPL के एक मैच में Cricket Commentator कितना पैसा कमाते हैं? चलिए, इसका जवाब जान लीजिए।
IPL के एक मैच में Cricket Commentator कितना पैसा कमाते हैं?
एक वक्त पर क्रिकेट कमेंट्री आमतौर पर अंग्रेजी भाषा में सुनने को मिलती थी। लेकिन, धीरे-धीरे कमेंट्री अंग्रेजी के साथ हिन्दी और रीजनल भाषाओं में भी की जाने लगी। ये कमेंटेटर्स करोड़ों में कमाई करते हैं। बात अगर आईपीएल की करें, तो आईपीएल के मैच में हिंदी और अंग्रेजी समेत विभिन्न भाषाओं में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स को भी काफी पैसे मिलते हैं। सीनियर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक पॉडकास्ट में इस बारे में बात करते हुए कमेंटेटर्स की कमाई का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि एक जूनियर कमेंटेटर यानी ऐसा कोई कमेंटेटर जिसने अभी-अभी कमेंट्री शुरू की हो, उन्हें लगभग 35-40 हजार रुपये दिन के मिलते हैं। वहीं, सीनियर कमेंटेटर्स एक दिन में 6-10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट या आईपीएल का जिक्र नहीं किया था। अगर उनके बताए आंकड़ों से कैलकुलेशन की जाए, तो लगभग 60 दिन चलने वाले आईपीएल में सीनियर क्रिकेट कमेंटेटर्स लगभग 3-4 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं। Sportsunfold की रिपोर्ट में कुछ साल पहले, हिंदी कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स को आईपीएल के एक सीजन के लिए, लगभग 60 लाख से 3 करोड़ रुपये तक मिलने की बात की गई थी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कमेंटेंटर्स की फीस पर कही थी यह बात
नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले आईपीएल सीजन में काफी वक्त बाद कमेंट्री में वापिसी की थी और उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पूरे टूर्नामेंट के लिए 60-70 लाख से लेकर आईपीएल में हर दिन 25 लाख रुपये तक ले रहे थे। कुल मिलाकर, कमेंटेटर्स भी आईपीएल में करोड़ों की कमाई करते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Star Sports
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों