
इन दिनों टैक्सपेयर्स फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ITR दाखिल करने में लगे हुए हैं। हालांकि, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई की जगह 15 सितंबर कर दी गई है। आपको बता दें कि फाइलिंग की नई तारीख उन टैक्सपेयर्स के लिए है जिनके अकाउंट्स को ऑडिट करने की जरूरत नहीं है। वहीं अन्य लोगों के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई ही है। भारत में हर व्यक्ति जो कमाई करता है उसके लिए टैक्स भरना जिम्मेदारी है। ITR दाखिल करने केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आपके लिए कई तरह से फायेदमंद भी होता है। आपको लोन लेने, वीजा आवेदन में यह मददगार साबित होता है। वहीं, कई बार मन में सवाल आता है कि अगर आयकर रिटर्न फाइल करते समय कुछ गलती हो जाए, तो क्या करना होगा।
भारत का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको यह सुविधा देता है कि आप अपने पहले से फाइल किए गए ITR को संशोधित कर सकते हैं यानी अगर कोई गलती हो जाती है , तो आप उसे सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको कोई फीस या पेनल्टी नहीं देनी होती है। हालांकि संशोधन एक तय समय सीमा के भीतर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- सैलरी ही आपकी इकलौती इनकम? तो ITR भरने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

अगर ITR फाइल करते समय आपने कोई गलती कर दी है, तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप उसे सुधारकर दुबारा फाइल कर सकते हैं। Revised ITR को आप एक से ज्यादा बार भी फाइल कर सकते हैं। आयकर विभाग के नए नियमों के अनुसार, आप अपने ITR में जितनी बार जरूरी हो सुधार कर सकते हैं, जब तक कि डेडलाइन खत्म नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें- फ्रीलांसिंग करती हैं? ITR फाइल करते समय जरूर ध्यान रखें ये 5 बातें
अगर आपने आयकर रिटर्न भरते समय गलती कर दी है, तो आप उसे सुधार कर Revised ITR) फाइल कर सकते हैं। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139(5) के अनुसार, आप अपना ITR Assessment Year की 31 दिसंबर तक संशोधित कर सकते हैं।
रिवाइज्ड आईटीआर फाइल कर सकते हैं कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।