herzindagi
image

उत्तराखंड देवभूमि के इस मंदिर में माता पार्वती ने की थी भगवान शिव को पाने के लिए तपस्या

उत्तराखंड की देवभूमि में एक ऐसा मंदिर है, जहां पर माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए आराधना की थी। इस मंदिर में आज भी वो तपस्या स्थल बना हुआ है। जहां बैठकर माता पार्वती भगवान शिव का स्मरण किया करती थी।
Updated:- 2025-02-20, 17:05 IST

हर हर महादेव... महाशिवरात्रि पर हम अपने शास्त्रों और पुराणों से कुछ ऐसी कहानियां निकालकर लाते हैं। जिसे पढ़कर हम जान सके कि आखिर कैसे माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए तपस्या की थी। साथ ही, कौन सा वो स्थान है जो आप भी उनके मिलन का साक्षी बना है। उत्तराखंड का एक ऐसी ही मंदिर है, जहां पर माता पार्वती ने भोले बाबा का इंतजार काफी समय तक किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि वो उन्हें ही अपने पति के रूप में पाना चाहती थी। चलिए आपको बताते हैं उस मंदिर के बारे में साथ ही इससे जुड़ा कुछ खास इतिहास।

बिल्वेश्वर महादेव मंदिर

Bilkeshwar-Mahadev-Temple

उत्तराखंड की देवभूमि हरिद्वार में एक ऐसा मंदिर है। जहां पर माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए 3000 साल तक तपस्या की थी। ये कहानी हमारे प्राचीन काल से जुड़ी हुई है। ऐसा कहा जाता है कि जब माता पार्वती ने अपनी तपस्या की तो उन्होंने हरिद्वार के इस स्थान जिसे बिल्ला पर्वत भी कहते हैं इसे चुना। यहां पर उन्होंने बेलपत्र खाकर अपनी भूख को शांत किया। लेकिन जब जल की बात आई तो स्वयं परमपिता ब्रह्मा जी ने कमंडल से गंगा की जलधारा इस स्थान पर प्रकट की। इसलिए यहां पर एक गौरी कुंड भी मौजूद है। ऐसा कहा जाता है कि तपस्या के समय माता पार्वती इसी का जल पीकर अपनी प्यास को शांत करती थी।

स्वयंभू शिवलिंग की होती है पूजा

18577062_fffff

इस मंदिर में एक स्थान ऐसा है जहां पर स्वयंभू शिवलिंग की पूजा की जाती है। ये शिवलिंग बेलपत्र पेड़ के नीचे मौजूद है। यहां पर ही भगवान शिव ने माता पार्वती की तपस्या से खुश होकर दर्शन दिए थे। इसलिए सुबह और शाम इस शिवलिंग का श्रृंगार होता है। साथ ही, इसकी पूजा भी खास तरीके से की जाती है।

इसे भी पढ़ें: मंदिर या घर पर शिवलिंग के साथ त्रिशूल क्यों नहीं रखा जाता है?

गौरी कुंड के जल से होता है जलाभिषेक

यह विडियो भी देखें

Gaurikund

इस मंदिर में जिस स्थान पर बैठकर माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए तपस्या की थी। वहां पर गौरी कुंड आज भी मौजूद है। इस कुंड का पानी ही भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस जल से स्नान करके ही भगवान शिव का श्रृंगार पूरा होता है। साथ ही, उस समय किसी को भी भगवान को देखने की अनुमति नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें: इस मंदिर में शिवलिंग के अंदर से निकलता है दूध, जानें क्या है मान्यता

ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में जो भी भगवान शिव की पूजा आस्था से करता है, तो उसे मनचाहा फल मिलता है। साथ ही, विवाह से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। मैंने तो इस मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती के इस कुंड के दर्शन किए। आप भी चाहें तो महाशिवरात्रि के मौके पर दर्शन कर सकते हैं।
 
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-personal/ Facebook

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।