herzindagi
happy new year  best wishes quotes message status

Happy New Year 2025 Wishes & Quotes in Hindi: नए साल के मौके पर इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को दीजिए शुभकामनाएं

Happy New Year 2025 Wishes in Hindi: अगर आप भी अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को नए साल की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-12-28, 18:34 IST

Happy New Year 2025 Quotes in Hindi: नया वर्ष नई उम्मीद नए विचार नई...उमंग नई शुरुआत भगवान करे...आपका हर सपना हकीकत बन जाए...हैप्पी न्यू ईयर 2025!

नई आशाओं और उम्मीदों के साथ सभी लोग नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है। इस खुशी के मौके पर देश भर में पार्टी का माहौल रहता है।

नए साल के मौके पर कई लोग एक-दो सप्ताह पहले से ही सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं भेजना स्टार्ट कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को भेजने के लिए कुछ बेहतरीन मैसेज सर्च कर रहे हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर न्यू ईयर की बधाई दे सकते हैं।

हैप्पी न्यू ईयर विशेष इन हिंदी (Happy New Year Wishes in Hindi)

1. शा है कि आने वाले साल का हर दिन

खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।

नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं। 

Happy New Year 2025 !

Happy New Year Wishes in Hindi 

2. खुशियों की बोछार दोस्ती है

एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है

साल तो आते जाते रहते हैं

पर सदा बहार होती दोस्ती है !

हैप्पी न्यू ईयर 2025 !

इसे भी पढ़ें: Happy New Year 2024: आखिर 1 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है नया साल? पढ़ें क्या है इसके पीछे का इतिहास

3. मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश

पुराने साल को अलविदा कहें

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई !

Happy New Year 2025 ! 

01

हैप्पी न्यू ईयर कोट्स इन हिंदी (Happy New Year Quotes in Hindi)

4. हर साल कुछ देकर जाता है

हर नया साल कुछ लेकर आता है,

चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाए

नया साल मनाएंगे !

Happy New Year 2025 !

 

5. शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा, 

खुशियों का तिलक, सफलता का साया, 

यही हो आपके नए साल का नया आयाम !

नए साल की बधाई आपको !

हैप्पी न्यू ईयर 2025 मैसेज इन हिंदी (Happy New Year Message in Hindi)

2 (1)

6. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,

बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,

कीजिए खुशियों के साथ नये साल को मंजूर !

नए साल की बधाई आपको !

 

7. 2025 के रंगीन गुलाल से खुशियों को रंग लो,

प्यार के राग में जिंदगी को गाओ

आशा की किरणों से हर उम्मीद को जगाओ !

Happy New Year 2025 !

03

8. अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं

उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं

कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको

इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं !

Happy New Year 2025 !

इसे भी पढ़ें: New Year 2024: अपनों के साथ ऐसे सेलिब्रेट करें New Year Party, रिश्तों में आएगी मिठास

9.कोई मुझसे पहले न बोल दे

इसलिए सोचा क्यों न आज ही

आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।

नए साल की बधाई आपको !

हैप्पी न्यू ईयर 2025 स्टेटस इन हिंदी (Happy New Year Status in Hindi)

04

10. नया साल आया बनकर उजाला

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा !

Happy New Year 2025!

 

11.दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए 

दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए !

नया साल मुबारक हो आपको !

 

12. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको नया साल

हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है

Happy New Year 2025 !

 

13. नए साल में नया हौसला,

नया उत्साह, नए सपने, नई उम्मीदें।

हर कदम पर मिले खुशियों के साथ जीत।

नया साल मुबारक हो आपको !

 

14. भूल जाओ पुराना कल, दिल में बसा लो आज को,

खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।

Happy New Year 2025!

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।