बरसात का मौसम बहुत सुहावना लगता है। हर कोई गर्मी से राहत पाने के लिए चाहता है बस थोड़ी बरसात हो जाए, ताकि गर्मी से राहत मिल सके। वहीं इन दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम भी काफी अच्छा हो गया है। जहां बारिश से एक ओर लोगों को ठंडक का एहसास होता है। वहीं दूसरी ओर बारिश के बाद बरसाती कीड़ों का आना एक बड़ी समस्या बन जाता है। हालांकि बरसात के बाद कीड़ों का आना एक आम समस्या होता है। शाम होने के बाद जैसे ही आप घर की लाइट जलाते हैं बरसातों कीड़ों का अटैक आपके घर के बल्ब और ट्यूब लाइट पर देखने को मिल जाता है। ऐसे में लाइट ऑन करना भी दुश्वार हो जाता है। वहीं यह कीड़ें आपको न तो सोने देते हैं और यह आपके खाने-पीने की चीजों में भी गिरने लगते हैं। जिसके चलते इन्हें भगाना जरूरी हो जाता है।
इन बरसाती कीट-पतंगों को भगाने में बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त स्प्रे और कॉइल आदि खूब बिकती हैं, लेकिन इनका ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल घर के इंसानों की सेहत और पालतू जानवरों पर भी बुरा प्रभाव डालता है। ऐसे में इनका कम से कम प्रयोग या फिर नहीं करना ठीक रहता है। ऐसे में अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा आखिर इन कीड़ों को भगाने के लिए फिर क्या किया जाए। आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने आए हैं। जी हां दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल में एक देसी घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप बारिश के बाद लाइट के आसपास मंडराने वाले कीड़े-मकौड़ों को घर से दूर भगा सकती हैं। आइए जानें क्या है वो देसी जुगाड़।
ये भी पढ़ें: बारिश के समय घर में आने लगे हैं गोजर तो अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: बरसाती कीड़ों से पाना है छुटकारा तो ऐसे करें घर की सफाई
यदि आपको हमारा बताया यह प्याज वाला देसी नुस्खा पसंद आया है, तो आप इसको एक बार जरूर ट्राई करके देखें। यह बरसाती कीड़ों के साथ मच्छरों को भी आपके घर के अंदर नहीं आने देगा। इसको करने में न तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने हैं और न ही ज्यादा मेहनत।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock/meta ai
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।