Desi tips to remove lizards from home: मानसून में नमी की वजह से सिर्फ छिपकलियां ही नहीं, बल्कि कई तरह के कीड़े-मकोड़े घुस आते हैं। लेकिन, घर में सबसे ज्यादा छिपकलियों को देखकर घिन आती है। यह घिन डर में बदल जाती है, जब छिपकलियां काली-काली हों। कई बार तो काली-काली छिपकलियों को लिविंग रूम से लेकर किचन कैबिनेट में भी दौड़ती और रेंगती नजर आ जाती हैं। यह छिपकलियां सिर्फ देखने में गंदी नहीं लगती हैं, बल्कि अचानक सामने आ जाएं तो दिल की धड़कने भी बढ़ा देती हैं।छिपकलियों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए कुछ लोग केमिकल वाले स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। मगर कई बार इन स्प्रे से भी फायदा नहीं मिलता है।
अगर आपके भी घर में काली-काली छिपकलियां घुस आई हैं और आप उन्हें भगाने के टिप्स और ट्रिक्स खोज रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि, यहां हम ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं जिसमें 15 रुपये खर्च करके आप छिपकलियों को घर से नौ-दो ग्यारह कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं छिपकलियों को बिना मारे घर से बाहर कैसे निकाला जा सकता है।
15 रुपये का हैक छिपकलियों को निकाल देगा घर से बाहर
छिपकलियों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए सबसे पहले 1 प्याज, 4 से 5 चम्मच चावल का आटा और 2 नींबू की जरूरत होगी। बाजार से 2 नींबू और प्याज 5 से 10 रुपये में मिल जाएगा और ऐसे में सभी चीजें कुल मिलाकर 15 रुपये के आस-पास हो जाएगी।
छिपकलियों को घर से बाहर का रास्ता कैसे दिखाएं?
छिपकलियों को घर से दूर भगाने के लिए प्याज, नींबू और चावल का आटा लेने के बाद एक कटोरा लें। इसके बाद प्याज को कद्दूकस की मदद से घिसें और कटोरे में डाल दें। इसके बाद कद्दूकस हुए प्याज में चावल का आटा और नींबू का रस निचोड़कर डाल दें। सभी चीजों को अच्छी तरह से चम्मच की मदद से मिक्स कर लें। लेकिन, ध्यान रहे कि मिक्सचर ज्यादा पतला न हो। अगर प्याज के रस और नींबू की वजह से मिक्सचर ज्यादा पतला हो गया है तो आप चावल के आटे की मात्रा बढ़ा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: घर में इधर-उधर घूमने लगे हैं छिपकली के छोटे-छोटे बच्चे, यह 10 रुपये का नुस्खा करेगा मदद...दूर-दूर तक नहीं आएगी नजर
अब इस मिक्सचर का थोड़ा हिस्सा हाथ पर रखें और छोटी-छोटी बॉल्स बना लें। चावल के आटे, प्याज और नींबू के रस की इन बॉल्स को घर के अलग-अलग कोने जैसे बाथरूम, किचन, खिड़की और बालकनी में रख दें। जहां छिपकलियां सबसे ज्यादा नजर आती हैं। दरअसल, प्याज और नींबू रस की महक काफी तेज होती है जो छिपकलियों को बर्दाश नहीं होती है। जिससे वह घर में आना-जाना छोड़ देती हैं।
ये हैक्स भी कर सकते हैं छिपकलियों को भगाने में मदद
हल्दी और काली मिर्च
छिपकलियों को घर से दूर रखने में हल्दी और काली मिर्च पाउडर का मिक्सचर भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी और 2 चम्मच काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर लें। अब हल्दी और काली मिर्च के पाउडर से तैयार मिक्सचर से घर की खिड़की, दरवाजों और दरारों के आस-पास रेखा बनाएं। ऐसा करने से छिपकलियों को सूंघने में परेशानी होती है, जिससे वह घर में एंट्री नहीं लेती हैं।
इसे भी पढ़ें: 5 रुपये में बनाएं छिपकली भगाने का असरदार नुस्खा, घर के आस-पास भी नहीं आएंगी नजर
एलोवेरा जेल और नींबू का रस
घर में काली छिपकलियों ने अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है तो उससे छुटकारा पाने में एलोवेरा जेल और नींबू रस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच के करीब एलोवेरा जेल निकाल लें और फिर 2 नींबू का रस निचोड़ लें। फिर दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब एक गिलास पानी लें और एलोवेरा-नींबू के मिक्सचर में मिला दें। इस घोल को स्प्रे बोतल में डालें और घर के अलग-अलग कोनों में छिपड़ें, यह एक नेचुरल रिपेलेंट की तरह काम करता है और छिपकलियों को भगाने में मदद कर सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों