herzindagi
famous street markets in hyderabad

ये हैं हैदराबाद के सस्ते और फेमस स्ट्रीट मार्केट्स, जमकर करें शॉपिंग

Cheapest Street Markets In Hyderabad: अगर आप भी हैदराबाद के स्ट्रीट मर्केट में खरीदारी करना चाहते हैं तो इन सस्ते बाज़ार में पहुंच सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-09-09, 12:15 IST

हैदराबाद शहर अपनी संस्कृति और एक से एक बेहतरीन जगहों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यह शहर लजीज व्यंजनों के लिए भी दुनिया भर में फेमस है।

हैदराबाद शहर सिर्फ घूमने या खाने-पीने के लिए ही नहीं बल्कि कई स्ट्रीट मार्केट के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां मौजूद स्ट्रीट मार्केट इतने सस्ते हैं कि दूर-दूर से लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।

इस लेख में हम आपको हैदराबाद के कुछ फेमस स्ट्रीट मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कपड़े, फुटवियर, फर्नीचर से लेकर घर को सजाने के लिए सामान बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

बेगम बाज़ार

Hyderabad Famous Street Markets

कहा जाता है कि अपने नाम के अनुसार बेगम बाज़ार हैदराबाद में स्ट्रीट शॉपिंग के लिए सच में रानी है। यहं सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि सरोई के बर्तन, घर को सजाने के लिए सामान, बच्चों के लिए स्टेशनरी से लेकर ब्यूटी के प्रोडक्ट्स भी बहुत कम कीमत में मिलते हैं।(भारत के पुराने और प्रसिद्ध मार्केट)

यहां से आप लगभग 100-300 के बीच में टी-शर्ट ख़रीदा सकते हैं। इसके अलावा 200-300 के अंदर एक से एक चमड़े का बैग भी खरीद सकते हैं।

  • पता-कश्मीर हाउस, डाकघर के पास, हैदराबाद-500012

इसे भी पढ़ें:ये हैं पुणे के सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स

कोठी बाज़ार

इस फेमस स्ट्रीट बाज़ार को कई लोग सुल्तान बाज़ार के नाम से भी जानते हैं। यह मार्केट हैंडमेड सामान के लिए सबसे अधिक फेमस है। हैंडमेड सामान के अलावा यहां से आप लेटेस्ट कपड़ों की भी शॉपिंग कर सकते हैं।

कोठी बाज़ार को लेकर कहा जाता है कि चमड़े के फुटवियर बहुत कम कीमत में मिलते हैं। इसके अलावा अगर आपको कुर्ती खरीदना है तो आप 300-400 के अंदर एक से एक बेहतरीन कुर्ती खरीद सकते हैं। एंटीक सामानों के लिए यह मार्केट फेमस है।(लखनऊ के फेमस बाजार)

यह विडियो भी देखें

जुम्मे रात बाजार

Hyderabad Famous Street Markets chor bazar

आपको बता दें कि जिस तरह दिल्ली का चोर बाज़ार फेमस है ठीक उसी तरह हैदराबाद में जुम्मे रात बाजार भी फेमस है। यह मार्केट शुक्रवार की शाम को लगता और और यहां हर सामान लगभग आधे कीमत पर मिल जाते हैं।

यहां आप टीवी, मोबाइल स्मार्ट वॉच से लेकर अन्य कई सामान को आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। घर को सजाने के लिए भी कई सामान आधे से भी कम कीमत पर मिलते हैं।

  • पता-पुराना शहर, हाई कोर्ट के पीछे

इसे भी पढ़ें:पटना के सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स

शिल्परमम मार्केट

Cheapest Street Markets In Hyderabad

हैदराबाद का शिल्परमम मार्केट पारंपरिक ड्रेस और आभूषण के लिए बेहद लोकप्रिय स्थान है। यहां आप 200-400 के अंदर बेहतरी से बेहतरीन साड़ी, कुर्ती या फिर शलवार-कमीज की भी खरीदारी कर सकते हैं।

यहां सिर्फ पारंपरिक ड्रेस ही नहीं बल्कि जनजातीय आभूषण और मनका आभूषण की भी खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा हैंडीक्राफ्ट के लिए भी यह मार्केट फेमस है।

  • पता-हाई टेक सिटी मेन रोड, माधापुर रोड, हैदराबाद-500081

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit(@treebo,thehansindia)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।