दिवाली का त्यौहार बहुत जल्द आने वाला है। हिंदू धर्म में दिवाली को सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस मौके पर कई लोग एक सप्ताह पहले ही एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजना शुरू कर देते हैं। इस बार दिवाली पर अगर आप दिवाली के संदेशों के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन के लिए वॉलपेपर भी शेयर करेंगे तो सभी को बहुत अच्छा लगेगा।
इसके लिए आप कई सारे वॉलपेपर को डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको कई सारे ऐसे वॉलपेपर बताएंगे जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
अगर आप सिर्फ गणेश जी का बना हुआ वॉलपेपर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजते हैं तो वह देखने में बहुत सुंदर लगता है साथ ही आपको बता दें कि गणेश जी की तस्वीर अगर आप अपने फोन में बार-बार देखेंगे तो यह भी बहुत शुभ होगा। इस प्रकार के वॉलपेपर आपको आसानी से ऑनलाइन वॉलपेपर की वेबसाइट पर मिल जाएंगे। जैसे की आप फोटो में दिखाए गए वॉलपेपर को अगर अपने फोन में लगाते हैं तो यह देखने में बेहद सुंदर लगता है।
इसे भी पढ़ें- Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
दिवाली पर हिंदू धर्म में सभी के यहां लक्ष्मी माता, गणेश जी और माता सरस्वती की पूजा होती है। इनकी पूजा से घर में सुख-शांति आती है और साथ में धन का लाभ भी होता है। अगर आप इस दिवाली के पावन त्यौहार पर अपने मित्रों को और रिश्तेदारों को फोटो में दिखाए गए वॉलपेपर को शेयर करेंगे तो उन्हें यह देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। इस तरह के वॉलपेपर को वह अपने फोन की लॉक स्क्रीन के साथ-साथ होम स्क्रीन पर भी लगा सकते हैं। दिवाली पर तीनों भगवान की पूजा करना बेहद शुभ होता है और इस तरह के वॉलपेपर अगर कोई लगाता है तो वह जब भी अपना फोन यूज करेंगे तो उन्हें दिवाली पर यह वॉलपेपर देखकर बहुत अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें- Diwali 2022 Puja Vidhi: दिवाली के दिन इस विधि से करें पूजा, होगी मां लक्ष्मी की पूर्ण कृपा
अगर आप दिवाली पर साधारण से हैप्पी दिवाली वाले संदेशों को भेजने के साथ-साथ इस तरह के वॉलपेपर भेजेंगे तो आपके मित्रों को भी यह एक यूनिक तरीका लगेगा। ऐसे वॉलपेपर आपको आसानी से ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएंगे।(Diwali Puja Muhurat 2022 : इस साल बहुत शुभ योग में पड़ेगी दीपावली, लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और महत्व जानें)
इन्हें डॉउनलोड करके आप जिसे भी यह भेजना चाहते हैं वह आसानी से भेज सकते हैं। इसके अलावा आपको कई तरह के ऐसे वॉलपेपर्स भी मिल जाएंगे जिसमें हैप्पी दिवाली के साथ-साथ गणेश और लक्ष्मी जी का चित्र भी बना हुआ मिल जाएगा।
आप अपने दोस्तों को ऐसे वॉलपेपर भी भेज सकते हैं जिसमें सिर्फ लक्ष्मी माता की फोटो बनी हो। इसके अलावा आपको कई सारे दीए और पटाखे बने हुए वॉलपेपर भी ऑनलाइन मिल जाएंगे जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं। यह वॉलपेपर देखने में सुंदर तो लगते ही है और दिवाली सेलिब्रेशन का भी प्रतीक देते हैं।
इन सभी वॉलपेपर को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं और उनकी दिवाली को खास बना सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik/unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।