वर्तमान में सोशल मीडिया पर रील्स बनाना आज सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रहा बल्कि कमाई और पहचान का भी मीडियम बन चुका है। अब इसी डिजिटल क्रांति को और बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एक अनोखी पहल लेकर आ रही है। 1 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे एक खास कॉन्टेस्ट के तहत सरकार खुद लोगों को रील्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी और विजेताओं को इनाम के तौर पर पैसे भी दिए जाएंगे। बता दें कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं की क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना, भारत की सांस्कृतिक विविधता को डिजिटल माध्यम से फैलाना और डिजिटल इंडिया कैंपेन को मजबूत करना है। खास बात यह है कि इसमें भाग लेने के लिए किसी प्रोफेशनल एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है। चाहे आप स्टूडेंट हों, हाउस वाइफ, कंटेंट क्रिएटर या कॉमन एम्प्लॉई कोई भी हिस्सा ले सकता है। अगर आपको रील बनाना पसंद है, तो बता दें कि आप सरकार द्वारा आयोजित कराई जाने वाले कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। चलिए यहां जानिए इस कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए जरूरी डिटेल्स-
केंद्र में सरकार ने 1 जुलाई, 2015 को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत की थी। सरकार ने डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरा होने के मौके पर देशवासियों के लिए एक खास कॉन्टेस्ट शुरू किया है। इस कॉन्टेस्ट का नाम 'A Decade of Digital India Reel Contest है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1 जुलाई को हुई है और ये 1 अगस्त तक चलेगा। इस प्रतियोगिता के तहत नागरिकों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके लिए आप https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सुबह-दोपहर, शाम या रात! जानें किस समय इंस्टाग्राम रील पोस्ट करने पर आते हैं सबसे ज्यादा व्यूज?
सरकार की ओर से आयोजित यह रील कॉन्टेस्ट विभिन्न विषयों जैसे स्वच्छता,पर्यावरण,भारतीय कला व संस्कृति, डिजिटल सर्विस, सरकारी योजनाओं की जानकारी आदि पर आधारित होगा । रील्स को इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स या फेसबुक जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा सकता है, बशर्ते वे कॉन्टेस्ट की तय शर्तों पर खरी उतरें। इस कॉन्टेस्ट में रील्स को न सिर्फ सरकारी सोशल मीडिया चैनलों पर प्रमोट किया जाएगा बल्कि विजेताओं को नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट और पहचान भी मिलेगी। इससे ना सिर्फ देशभर के युवाओं को नया मंच मिलेगा बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी भी रचनात्मक तरीके से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगी।
यह विडियो भी देखें
इस प्रतियोगिता के तहत आपको अपनी पर्सनल स्टोरी और क्रिएटिव रील्स शेयर करना पड़ेगा, जो डिजिटल इंडिया मुहिम से जुड़े हो। आपको ऐसी रील्स बनानी है, जिसमें ये दिखाना होगा कि डिजिटल इंडिया ने आपके जीवन पर कैसे सकारात्मक प्रभाव डाला है। गर्वमेंट सर्विस से ऑनलाइन पहुंच से लेकर डिजिटल एजुकेश, हेल्थ सर्विस या फाइनेंशियल टूल्स के फायदे तक तरह की रील इस बात पर प्रकाश डालने का काम करेगा कि किस प्रकार से टेक्नोलॉजी ने देश भर के नागरिकों को सशक्त बनाया है। बता दें कि केंद्र सरकार इस प्रतियोगिता के तहत उपहार भी देगी। इस प्रतियोगिता के टॉप 10 विनर को 15-15 हजार रुपये, उनके बाद 25 विजेताओं को 10-10 हजार रुपये और 50 विजेताओं को 5-5 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के दौरान रील बनाते वक्त कांस्टेंट को कुछ खास बात का ध्यान रखना जरूरी होगा। रील की टाइमिंग कम से कम 1 मिनट होनी चाहिए। रील में किसी प्रकार का कोई कॉपी कंटेंट नहीं होना चाहिए। आपकी रील बिल्कुल ऑरिजिनल होनी चाहिए। कांस्टेंट अपनी रील को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा किसी भी लोकल भाषा में बना सकते हैं। रील पोर्ट्रेट मोड में और MP4 फाइल में होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- क्या जरूरत पर नहीं मिल रही सेव की गई Useful Reel? ये ट्रिक आ सकती है काम... ऐसे करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।