herzindagi
know cheap markets in jabalpur madhya pradesh

ये हैं जबलपुर के सस्ते और फेमस मार्केट्स, जमकर करें शॉपिंग

Cheap Markets In Jabalpur: अगर आप भी जबलपुर घूमने जा रहे हैं तो यहां मौजूद इन सस्ते और फेमस मार्केट में जमकर खरीदारी कर सकते हैं। आइए जानते हैं।     
Editorial
Updated:- 2023-04-06, 17:13 IST

Cheap Markets In Jabalpur In Hindi: मध्य प्रदेश को भारत का दिल बोला जाता है। मध्य प्रदेश का जबलपुर शहर खूबसूरती और मनमोहक जगहों के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। जबलपुर में मौजूद धुआंधार वॉटरफॉल घूमने के लिए लाखों सैलानी पहुंचते हैं।

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ऐसे कई फेमस और सस्ते मार्केट्स भी हैं जहां कपड़े से लेकर घर को सजाने और खाने-पीने का सामान बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं।

इस लेख में हम आपको जबलपुर में मौजूद उन सस्ते और फेमस मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी घूमने के साथ-साथ जमकर खरीदारी कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सदर बाजार (Sadar Bazar)

Sadar Bazar

सस्ते और फेमस मार्केट के रूप में सिर्फ दिल्ली का सदर बाजार ही नहीं बल्कि, जबलपुर का सदर बाजार भी फेमस है। यह इस शहर का सबसे पुराना और सस्ता मार्केट माना जाता है।

सदर बाजार में 200 से लेकर 300 रूपये के बीच के एक से एक बेहतरीन टी-शर्ट, शर्ट और कुर्ती खरीद सकते है। यह मार्केट सस्ती-सस्ती साड़ियों के लिए काफी फेमस है। कपड़ों के अलावा यह मार्केट घर सजाने वाले सामान और इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए फेमस है। कहा जाता है कि यह मार्केट सस्ते-सस्ते हैंडीक्राफ्ट सामानों के लिए काफी फेमस है।

  • पता-सदर बाजार, जबलपुर कैंट, मध्य प्रदेश-482001

इसे भी पढ़ें:ये हैं कोटा के सस्ते और फेमस मार्केट्स, जमकर करें शॉपिंग

गंजीपुरा मार्केट (Ganjipura Market)

Ganjipura Market

जबलपुर में मौजूद गंजीपुरा मार्केट को फैशनेबल मार्केट माना जाता है। जी हां, इस मार्केट के बारे में बोला जाता है कि यहां 300 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच में कुर्ती, जींस, टॉप, शर्ट आदि के साथ-साथ मेकअप के सामान भी बहुत कम कीमत में मिल जाते हैं।(भोपाल के सस्ते मार्केट्स)

यह विडियो भी देखें

गंजीपुरा मार्केट फैशनेबल कपड़ों के साथ-साथ पार्टी वियर कपड़ों के लिए बेस्ट माना जाता है। इस मार्केट में चमड़े से बने बैंग, बेल्ट, जूते आदि फूटवियर 600 रूपये के अंदर खरीद सकते हैं। खाने-पीने की चीजें भी बहुत कम कीमत पर मिलती हैं।

  • पता- नार्मल स्कूल रोड, गंजीपुरा, जबलपुर, मध्य प्रदेश-482002

गोरखपुर मार्केट (Gorakhpur Market)

Gorakhpur Market

गोरखपुर मार्केट उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि, जबलपुर में मौजूद एक सस्ता और फेमस मार्केट है। अन्य मार्केट की तरह यह मार्केट भी सस्ते-सस्ते जींस, टी-शर्ट, साड़ी आदि कपड़ों के लिए फेमस है। इस मार्केट को वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट और सस्ता मार्केट माना जाता है।(मोहाली के सस्ते मार्केट्स)

गोरखपुर मार्केट में आप लेटेस्ट फुटवियर का सामान लगभग 500-600 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। यहां घर को सजाने के लिए सस्ते-सस्ते हैंडीक्राफ्ट भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह मार्केट वुडेन फर्नीचर के लिए बेस्ट माना जाता है।

  • पता-कटंगा क्रॉसिंग मेन रोड, जबलपुर- 48200

इसे भी पढ़ें:जानें नोएडा की इंदिरा मार्केट के बारे में

जबलपुर के इन मार्केट्स में भी खरीदारी करने पहुंचें

sadar veggi marekt

सदर बाजार, गंजीपुरा मार्केट और गोरखपुर मार्केट के अलावा जबलपुर में ऐसे कई सस्ते और फेमस मार्केट्स हैं जहां आप घूमने के साथ-साथ जमकर खरीदारी कर सकते हैं।

पटेल मार्केट, राय मार्केट और हाट बाजार में के से एक सस्ते और बेस्ट सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा sadar veggi मार्केट में फ्रेश और स्वादिष्ट फल और सब्जियों की खरीदारी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।